टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या से उठ रहे कई सवाल, एकेडमी चलाने से पिता थे नाराज!

11 July 2025 9:52 PM IST

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की उसके पिता दीपक ने घर के अंदर गोली मार कर हत्या कर दी। वजह यह है कि लोग दीपक को बेटी को कमाई खाने को लेकर ताना देते थे। पिता को बेटी के एकैडमी चलाने पर ऐतराज़ था।