Carryminati मनोरंजन का खजाना या सिर्फ गालियों की दुकान

13 Feb 2025 3:11 PM IST  ( Updated:2025-02-13 14:34:59  )

थोड़ा इतिहास में चलें ज्यादा नहीं महज 10 साल पहले तो एक लड़का जिसकी उम्र महज 16 या 17 साल रही होगी, वो यूट्यूब पर कैरीमिनाटी (मूल नाम अजय नागर) के नाम से खुद को पेश करता है। उसके कंटेंट को हम अपने प्लेटफॉर्म पर बिना सेंसर किए दिखा नहीं सकते लेकिन वो यूट्यूब की दुनिया में सनसनी मचाता है।