होली करीब, अब दिल्ली की महिलाओं को फ्री सिलेंडर का इंतजार

11 March 2025 4:22 PM IST  ( Updated:2025-03-11 12:50:13  )

होली दस्तक दे चुकी है, लेकिन दिल्लीवालों की नजर इस पर टिकी हुई है कि नवनिर्वाचित रेखा गुप्ता सरकार अपने चुनावी वायदे पर अमल करके फ्री घरेलू गैस सिलेंडर कब देने वाली है? या कहीं ऐसा तो नहीं कि इस घोषणा का हश्र भी महिला समृद्धि योजना जैसा हो जाएगा?