
पहलगाम के बाद डर में पाकिस्तान, मंत्री बोले– भारत कभी भी हमला कर सकता है
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान फिर से भारत के हमले के डर में है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सीमा पार स्ट्राइक की आशंका जताई है।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एक बार फिर बेचैनी में है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के आर्मी चीफ के हालिया बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता। एक टीवी कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ ने कहा भारत सीमा पार स्ट्राइक कर सकता है और पाकिस्तान इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।"
अफ़ग़ानिस्तान और भारत पर नए आरोप
टीवी कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा आसिफ ने भारत और अफगानिस्तान पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान पाकिस्तान में घुसपैठ कराता है, भारत अफगानिस्तान के जरिए पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाता है, सऊदी अरब, यूएई, ईरान और चीन ने भी पाकिस्तान से सीमा पार घुसपैठ रोकने की मांग की है। ख्वाजा आसिफ ने यहां तक कहा कि “काबुल आतंकवादियों का अड्डा बन चुका है।”
भारत के आर्मी चीफ का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाला बयान
पाकिस्तान की इन बेचैनियों की जड़ भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान माना जा रहा है। उन्होंने कहा था ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था, पाकिस्तान हमें मौका देगा तो सबक मिलेगा। यह ऑपरेशन 88 घंटे में खत्म हुआ, लेकिन इससे पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश मिला।
इस बयान ने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है और ख्वाजा आसिफ उसी संदर्भ में भारत पर हमले का डर जता रहे हैं।
पाकिस्तान की नई दलील
भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंध सुधरें। ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान आपसी मुद्दे सुलझाएं।उन्होंने और भी बातें कहीं पाकिस्तान दो मोर्चों पर उलझ सकता है (भारत व अफगानिस्तान), भारत इस स्थिति में युद्ध का जोखिम उठाए बिना फायदा ले सकता है, पाकिस्तान किसी भी रूप में भारत पर भरोसा नहीं कर सकता।
मिडिल ईस्ट में ‘भूमिका’ जताने की कोशिश
आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को ग़ाज़ा पर अंतर्राष्ट्रीय फ़ोर्स का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया पाकिस्तान अब्राहम समझौते में शामिल नहीं होगा, दो-राज्य समाधान लागू होने तक पाकिस्तान अपनी नीति नहीं बदलेगा।
पाकिस्तान की पोल खोली उसके अपने मुख्यमंत्री ने
पाकिस्तान की इस "डर-रट" के बीच उसके ही एक मुख्यमंत्री ने सरकार की कथित ‘आतंकवाद नीति’ का राज़ खोल दिया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने क्या कहा? टोलो न्यूज़ के अनुसार सोहेल अफरीदी ने पाकिस्तान की केंद्र सरकार पर धमाकेदार आरोप लगाए “खैबर पख्तूनख्वा में कई आतंकवादी हमले फर्जी होते हैं… इनसे सरकार को फायदा मिलता है। इस्लामाबाद जानबूझकर अशांत खैबर क्षेत्र में शांति प्रयासों को बिगाड़ता है, सरकार अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए “आतंकवाद का निर्माण” करती है।
उन्होंने आगे कहा कि संघीय शासन के कुछ शक्तिशाली गुट इस क्षेत्र में अस्थिरता बनाए रखने से लाभ उठाते हैं।
पश्तून आंदोलन के नेताओं को किडनैप करने का आरोप
अफरीदी ने एक जिरगा के दौरान पाकिस्तान आर्मी पर पश्तून तहफ़ुज़ आंदोलन (PTM) के सदस्यों को किडनैप करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा यह सब अफगानिस्तान के साथ चल रही नई शांति पहलों को पटरी से उतारने के लिए किया गया, अपहरण की घटनाएं साबित करती हैं कि “71 साल पुरानी वही सोच आज भी पाकिस्तान पर राज कर रही है।
इस्लामाबाद अपनी सुविधा के हिसाब से आतंकवाद पैदा और खत्म करता है।
हम नहीं झुकेंगे- अफरीदी का सीधा संदेश
सोहेल अफरीदी ने जमकर हमला बोलते हुए कहा खैबर पख्तूनख्वा के लोग खुद बनाए गए आतंकवाद से तंग आ चुके हैं। मेरे नेता इमरान खान नहीं झुके, और मैं भी नहीं झुकूंगा। जो भी हमारी शांति भंग करेगा, वह हमारा साझा दुश्मन है।

