नेतन्याहू बंधकों को छुड़ाने के लिए हमास को फिरौती देने को तैयार: रिपोर्ट
x

नेतन्याहू बंधकों को छुड़ाने के लिए हमास को फिरौती देने को तैयार: रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत दर्ज कर चुके हैं। इन सबके बीच वहां क्या कुछ हो रहा है हम पल पल की जानकारी आपको देते रहे हैं।


6th November live news: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत दर्ज कर चुके हैं। इन सबके बीच वहां क्या कुछ हो रहा है हम पल पल की जानकारी आपको देते रहे हैं।

Live Updates

  • 6 Nov 2024 7:11 PM IST

    एक इज़रायली न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए हर व्यक्ति की रिहाई के लिए उसे "कई मिलियन डॉलर" देने के लिए तैयार हैं. एक अनाम अधिकारी के हवाले से टाइम्स ऑफ इजरायल ने यह भी कहा कि नेतन्याहू बंधकों के अपहरणकर्ताओं और उनके परिवारों के लिए गाजा से “सुरक्षित मार्ग” की गारंटी देने के लिए तैयार हैं. बशर्ते पिछले वर्ष अपहृत लोगों को रिहा कर दिया जाए.

  • 6 Nov 2024 4:22 PM IST

    प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जो गूगल पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रिजल्ट उत्पन्न करने का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि मतदाता चुनाव परिणामों, मतदान केंद्रों के स्थान और चुनाव के दिन के समय की वास्तविक जानकारी के लिए सर्च इंजन पर निर्भर हैं.

  • 6 Nov 2024 2:05 PM IST

    मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूँ। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।



  • 6 Nov 2024 12:59 PM IST

    रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत के बेहद करीब है। जादुई आंकड़े 270 से महज वो तीन वोट पीछे हैं। कुल 534 में सें 484 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन सबके बीच कमला हैरिस ने हावर्ड में आज रात होने वाली स्पीच को कैंसिल कर दिया है। 

  • 6 Nov 2024 12:36 PM IST

    फॉक्स न्यूज़ का अनुमान है कि डोनाल्ड ट्रम्प कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। बता दें कि ट्रंप 270 के जादुई आंकड़े से अभी 23 वोट पीछे हैं। 


  • 6 Nov 2024 12:07 PM IST

    डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद की दौड़ में बढ़त के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी एक बार फिर से सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है। नेब्रास्का में डेब फिशर की सीनेटर पद पर निर्णायक बढ़त के बाद 100 सीटों वाली सीनेट में रिपब्लिकन की संख्या 51 हो गई है, जो कि बहुमत का आंकड़ा है। यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई स्विंग राज्यों के नतीजे अभी आने बाकी हैं। रिपब्लिकन चार साल बाद पहली बार कांग्रेस के महत्वपूर्ण सदन पर नियंत्रण हासिल करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल की पुष्टि करने के साथ ही अन्य महत्वपू्ण मुद्दों पर सीनेट के समर्थन की आवश्यकता होती है।

  • 6 Nov 2024 10:33 AM IST

    डोनाल्ड ट्रंप ने मिसौरी में  कमला हैरिस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। यहां कुल 10 इलेक्टोरल वोट हैं। मिसौरी आमतौर पर रिपबल्किन राज्य माना जाता रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 और 2020 के चुनावों में निर्णायक जीत दर्ज की थी। रिपब्लिकन पार्टी की यहां पर मजबूत पकड़ है। दोनों सदनों में रिपब्लिकन का बहुमत है। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है।

  • 6 Nov 2024 10:03 AM IST

    यूएस चुनाव में कैलिफोर्निया की भूमिका उत्तर प्रदेश की तरह है। कैलिफोर्निया में जीत दर्ज करने के बाद कमला हैरिस ने चुनावी संग्राम में वापसी की है। इस समय वो 187 सीटों पर आगे चल रही हैं हालांकि ट्रंप की बढ़त बरकरार है।

  • 6 Nov 2024 9:47 AM IST

    इलेक्टोरल कॉलेज की लड़ाई में डोनाल्ड ट्रंप 200 के आंकड़े को पार कर 214 पर हैं तो वहीं तेजी से अंतर को पाटते हुए कमला हैरिस 179 के आंकड़े पर हैं। इस तरह से कुल 531 इलेक्टोरल कॉलेज की लड़ाई में 138 सीटों के रुझान और नतीजे आने बाकी हैं।

  • 6 Nov 2024 9:19 AM IST

    महत्वपूर्ण स्विंग राज्य पेंसिल्वेनिया में आधे से ज्यादा वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है। ताजा आंकड़ों में डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त बनी हुई है जबकि कमला हैरिस उनसे थोड़ा पीछे हैं। कुल 19 इलेक्टोरल वोट के साथ पेंसिल्वेनिया स्विंग स्टेट में सबसे बड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में यहां पर 0.72% के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी और वॉइट हाउस पहुंचे थे। चाल साल बाद 2020 में जो बाइडन ने 1.17% के अंतर से यहां कब्जा जमाया, जिसका फायदा भी उन्हें मिला था। 

Read More
Next Story