
'आपकी हिम्मत कैसे हुई?' दुनिया के सामने 'ऑन कैमरा' भिड़े ट्रंप और जेलेंस्की
Donald Trump and Zelensky: बैठक के दौरान सबसे बड़ी टकराव की स्थिति तब बनी जब ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आपको अमेरिकी सपोर्ट के लिए आभार जताना चाहिए.
Trump and Zelensky heated debate: व्हाइट हाउस में हुई बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस और तनावपूर्ण माहौल देखा गया. बात यहां तक पहुंच गई कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने तक के लिए कहा गया. ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी. ऐसे में यह बातचीत बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हुई. बता दें कि यह बैठक यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने और दोनों देशों के बीच खनिज व्यापार को लेकर बातचीत करने के मकसद से बुलाई गई थी.
वहीं, इससे पहले राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका पहुंचे और व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप खुद उनके स्वागत में बाहर दरवाजे तक आए. दोनों नेताओं की अच्छी तस्वीर भी आई. फिर ट्रंप जेलेंस्की और अपने कैबिनेट के साथ प्रेस को संबोधित करने के लिए बैठे. यूक्रेन की सिक्योरिटी पर पूछे गए सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अभी सुरक्षा के बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं चाहता हूं कि बस डील हो जाए. हम सिक्योरिटी के लिए कमिटेड नहीं हैं. मैं बस ये कहूंगा कि एक बार ये डील हो गई तो बस बात खत्म. रूस दोबारा वहां नहीं जाना चाहेगा. वहीं, एक पत्रकार के सवाल पर जेलेंस्की ने कहा कि बात अगर सिक्योरिटी गारंटी की है तो हम सीजफायर के बारे में बात ही नहीं कर सकते. क्योंकि इसका कभी फायदा नहीं हुआ है.
बैठक में बढ़ा तनाव
बैठक के दौरान सबसे बड़ी टकराव की स्थिति तब बनी जब ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आपको अमेरिकी सपोर्ट के लिए आभार जताना चाहिए. ट्रंप ने जेलेंस्की को चेतावनी दी कि आप जो कर रहे हैं, वह तीसरे विश्व युद्ध को न्योता देने जैसा है. आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं और यह अमेरिका के लिए भी अपमानजनक है.
वेंस और जेलेंस्की के बीच विवाद
बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच भी तीखी बहस हुई. वेंस ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की आवश्यकता है. लेकिन जेलेंस्की ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आप किस प्रकार की कूटनीति की बात कर रहे हैं? इसके जवाब में वेंस ने जेलेंस्की पर तंज कसते हुए कहा कि आप ओवल ऑफिस में बैठकर अपमानजनक तरीके से बर्ताव कर रहे हैं और पूरे बैठक में एक बार भी 'THANK YOU' तक नहीं कहा.
ट्रंप की टिप्पणी
बैठक के दौरान ट्रंप ने यह भी याद दिलाया कि अमेरिका ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर का सैन्य सहायता और अन्य समर्थन दिया है. ट्रंप ने कहा कि अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते तो यह युद्ध दो हफ्तों में समाप्त हो जाता. इ पर जेलेंस्की ने चिढ़ते हुए जवाब दिया कि यह तो शायद दो दिन भी नहीं चलता. मैंने यह बात खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी सुनी है.
युद्धविराम पर मतभेद
बैठक के अंत में ट्रंप ने गुस्से में जेलेंस्की से कहा कि लोग मर रहे हैं, आपके पास सैनिकों की कमी हो रही है और आप हमें युद्धविराम की बात नहीं करने के लिए कहते हैं. यह समझ से परे है. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम की बातचीत में तटस्थ रहकर समाधान ढूंढना चाहते हैं. जेलेंस्की ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हम युद्धविराम चाहते हैं. लेकिन इसके साथ हमें सुरक्षा की गारंटी भी चाहिए. आखिरकार, हमें सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं मिलनी चाहिए?