
अफगानिस्तान में भूकंप का कहर: 6.0 तीव्रता के झटके, अब तक 622 की मौत; 1500 घायल
earthquake 2025: पूर्वी अफगानिस्तान में आए इस विनाशकारी भूकंप ने एक बार फिर उस क्षेत्र की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति और बुनियादी ढांचे की कमजोरी को उजागर कर दिया है. जैसे-जैसे मलबा हटाया जा रहा है, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
Afghanistan earthquake: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तालिबान शासित अफगान आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, अब तक कम से कम 622 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया, जिसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था. भूकंप की गहराई केवल 8 किलोमीटर थी, जिससे इसके झटके बेहद विनाशकारी साबित हुए.
कुनार प्रांत में भारी तबाही
भूकंप के सबसे अधिक प्रभाव कुनार प्रांत में देखने को मिले, जहां स्थानीय प्रशासन ने व्यापक विनाश की पुष्टि की है. कई गांवों में मकान पूरी तरह ढह गए हैं और लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. आपदा प्रबंधन एजेंसियों और राहत दलों को प्रभावित इलाकों में भेजा जा चुका है, लेकिन संकरी पहाड़ी सड़कों और संचार व्यवस्था की खराब स्थिति के चलते राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील
तालिबान सरकार ने जान-माल के भारी नुकसान की पुष्टि करते हुए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील करने के संकेत दिए है.। बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं और मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है.
तालिबान सरकार ने पूर्वी प्रांतों में लोगों के मरने और संपत्ति के भारी नुकसान की पुष्टि की है. सरकारी बयान में कहा गया कि बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं और काबुल सहित आसपास के प्रांतों से राहत दल मौके पर भेजे जा रहे हैं. स्थानीय अफसरों के अनुसार, पाकिस्तान सीमा के पास के कई गांवों में घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. पर्वतीय इलाकों और संचार व्यवस्था की कमी के चलते जानकारी धीरे-धीरे सामने आ रही है. कई संकरे रास्तों पर भूस्खलन और झटकों के बाद मलबा जमा हो गया है, जिससे राहत कार्य बाधित हो रहे हैं.