IMF फंड से बढ़ सकता है आतंकवाद, PAK की FATF ग्रे लिस्ट में हो वापसी- ओवैसी की अंतरराष्ट्रीय अपील
x

'IMF फंड से बढ़ सकता है आतंकवाद, PAK की FATF ग्रे लिस्ट में हो वापसी'- ओवैसी की अंतरराष्ट्रीय अपील

FATF Grey List: ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान यह नहीं कह सकता कि वे मुसलमान हैं. भारत में उनसे बड़ी मुस्लिम आबादी है और हम उनसे ज्यादा सच्चे और देशभक्त हैं.


Asaduddin Owaisi statement: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को फिर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग की है. ओवैसी का कहना है कि पाकिस्तान को मिले $2 बिलियन के IMF लोन का इस्तेमाल वह अपनी सेना और आतंकी संगठनों को समर्थन देने में कर सकता है.

असदुद्दीन ओवैसी इस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में विदेशों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक मुहिम के तहत एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में दोबारा डाला जाना चाहिए. इसका महत्व यह है कि इससे उस देश पर वित्तीय लेनदेन के दौरान सख्त निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क के जरिए भारत-विरोधी आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित करता है, खासकर मिडिल ईस्ट के रास्ते.

धर्म के नाम पर भारत को निशाना

ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान धर्म के मुद्दे पर भारत को निशाना नहीं बना सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह नहीं कह सकता कि वे मुसलमान हैं. भारत में उनसे बड़ी मुस्लिम आबादी है और हम उनसे ज्यादा सच्चे और देशभक्त हैं.

प्रतिनिधिमंडल का मकसद

BJP सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई में इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, BJP के निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं.

यह प्रतिनिधिमंडल भारत के अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी नीति के बारे में अवगत कराने के मिशन पर है. यह टीम सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया में नेताओं से मुलाकात कर भारत की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति को उजागर कर रही है.

पाकिस्तान फैलाता है झूठी जानकारी

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास झूठी सूचनाएं फैलाने का रहा है. वहीं, बैजयंत पांडा ने दो टूक कहा कि भारत अब पाकिस्तान से आतंकवाद के मामले में चुप नहीं बैठेगा और कड़ा जवाब देगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपने यहां आतंकवाद को समाप्त करना होगा और गलत सूचनाएं फैलाना बंद करना चाहिए.

Read More
Next Story