Attack On Jews In Australia : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मशहूर बॉन्डी बीच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक कई राउंड गोलियां चलाई गईं। यह घटना यहूदियों के पवित्र त्योहार हनुक्का के जश्न के दौरान हुई।
मौके पर मौजूद थे करीब 2000 लोग
बताया जा रहा है कि जब फायरिंग शुरू हुई, तब बॉन्डी बीच पर करीब 2000 लोग मौजूद थे। गोलीबारी के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। पुलिस ने तुरंत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।
10 लोगों की मौत, कई घायल
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
हमले का वीडियो आया सामने
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें काले कपड़ों में दो हमलावर राइफल के साथ फायरिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों ऊंचाई वाले स्थान से आम लोगों को निशाना बनाते नजर आते हैं।
शाम 6:45 बजे मिली एंबुलेंस को सूचना
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:45 बजे बॉन्डी बीच पर गोलीबारी की सूचना मिली। एंबुलेंस टीमों ने कई घायलों का इलाज मौके पर किया।
राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग का बयान
इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस हमले को आतंकवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि हनुक्का की पहली मोमबत्ती जलाने पहुंचे यहूदियों पर यह एक बेहद क्रूर और घृणित हमला है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां घटना की हर एंगल से जांच कर रही हैं।