लाहौर के बाद कराची में भी सुनी गई धमाके की आवाज, दहशत में आए पाकिस्तानी
x

लाहौर के बाद कराची में भी सुनी गई धमाके की आवाज, दहशत में आए पाकिस्तानी

लाहौर एयरपोर्ट के करीब धमाके की आवाज सुनी गई। समाचार एजेंसी ने रॉयटर्स ने पाकिस्तान के स्थानीय एजेंसियों के जरिए जानकारी दी है।


Lahore Airport Explosion News: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सटीक हवाई हमलों के एक दिन बाद, गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लाहौर शहर में तेज विस्फोट की आवाज सुनी गई। यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स और स्थानीय चैनलों ने साझा की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में जोरदार धमाकों की खबर आने के कुछ ही घंटों बाद कराची और गुजरांवाला में भी धमाके सुने गए। धमाकों की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन धमाकों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है।

विस्फोट की इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने ऐहतियात के तौर पर कराची, लाहौर और सियालकोट के हवाई अड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन्स अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए हैं। PAA के अनुसार, लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डे गुरुवार दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे।

घरेलू- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा असर

Aaj News की रिपोर्ट के मुताबिक, इस निलंबन का प्रभाव घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर पड़ा है। यात्रियों को अपनी फ्लाइट्स की स्थिति जानने के लिए सीधे संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।


आतंक के अड्डों पर भारत का निर्णायक प्रहार

भारत की सेना ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए, के जवाब में की। इस आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी का हाथ था।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इसमें चार हमले पाकिस्तान के भीतर और पांच हमले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए।

रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह अभियान "संयमित, केंद्रित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory)" था, जिसमें जानबूझकर पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया। यह एक त्रि-सेना (Army, Navy, Air Force) संयुक्त अभियान था, जिसे भारत की धरती से अंजाम दिया गया।

एक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि "पहाalgam हमला पाकिस्तान और आतंकियों की मिलीभगत को उजागर करता है।" उन्होंने कहा, "22 अप्रैल को एक पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होकर पर्यटकों पर बर्बर हमला किया, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की जान गई। यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे गंभीर घटना है, क्योंकि इसमें नागरिकों को सीधे निशाना बनाया गया।"

भारत की ओर से की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सर्जिकल स्ट्राइक न सिर्फ आतंकवादियों के नेटवर्क को झटका दे रही है, बल्कि पाकिस्तान के हवाई और आंतरिक सुरक्षा ढांचे पर भी दबाव बढ़ा रही है। लाहौर में विस्फोट और प्रमुख हवाई अड्डों का बंद होना, इस अभियान के प्रत्यक्ष प्रभावों को दर्शाता है।

Read More
Next Story