तारिक रहमान की वापसी से पहले ढाका में बम विस्फोट, युवक की मौत
x

तारिक रहमान की वापसी से पहले ढाका में बम विस्फोट, युवक की मौत

मोगबाजार इलाके में फ्लाईओवर से फेंके गए देसी बम से एक युवक की मौत, तारिक रहमान की वापसी से एक दिन पहले बढ़ी सुरक्षा चिंता. बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों का डबल लेयर सुरक्षा का दावा.


Click the Play button to hear this message in audio format

Bangladesh Unrest : बांग्लादेश के राजनितिक दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की वापसी से ठीक पहले तनाव का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोगबाजार इलाके में एक फ्लाईओवर से नीचे फेंके गए देसी बम के फटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ये बम फ्लाईओवर के ऊपर से फेंका गया था। तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौट रहे हैं, वो गुरुवार को लौटेंगे।


फ्लाईओवर के नीचे हुआ धमाका

यह धमाका मोगबाजार फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल के सामने हुआ, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। चश्मदीदों के मुताबिक, फ्लाईओवर के ऊपर से किसी ने नीचे की ओर विस्फोटक फेंका, जो जमीन पर गिरते ही फट गया।

सिर पर गिरा बम, नहीं बची जान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम सीधे युवक के सिर पर गिरा और फट गया। धमाका इतना तेज था कि युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में परिजनों ने उसकी पहचान ‘सियाम’ के रूप में की। सियाम एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और उसी वक्त उस इलाके से गुजर रहा था।

घटना के बाद अफरा-तफरी

धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके को घेर लिया, लेकिन हमलावर विस्फोटक फेंकने के बाद फरार हो गए। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पुलिस जांच में जुटी

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रामना डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम ने कहा कि शुरुआती जांच में बम फ्लाईओवर से फेंके जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि हमले के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं है और जांच जारी है।

तारिक रहमान की वापसी से पहले तनाव

यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान लगभग 17 साल के निर्वासन के बाद गुरुवार को देश लौटने वाले हैं। उनकी वापसी को लेकर राजधानी में पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एमडी जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि पूरे ढाका में “डबल लेयर” सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

भारत-बांग्लादेश संबंधों में भी तल्खी

इस धमाके की घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में भी तनाव चल रहा है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया गया है और एक-दूसरे के दूतों को तलब किया गया है।

सांप्रदायिक घटनाओं से बढ़ी चिंता

इसी बीच मयमनसिंह इलाके में एक हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की हत्या और अन्य हिंसक घटनाओं ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है। इन घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर रखी जा रही है।


Read More
Next Story