PM Modi In Russia BRICS Summit: रूस पहुँचने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध पर विराम लगाने और विवाद का शांति पूर्ण हल निकालने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री मोदी BRICS सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए आज रूस के कजान शहर पहुंचे, जहाँ उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कजान में समिट शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात भी हुई. इसी मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शांति की अपील की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा साल में दूसरी बार आया हूँ रूस
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बेहदगर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाये और फिर एक दूसरे के गले लगे. इस जोरदार स्वागत के लिए मोदी ने रूस का धन्यवाद जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कजान शहर और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. इसी कारण यहां भारत नया वाणिज्य दूतावास खोल रहा है." उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों के दौरान मैं दूसरी बार रूस आया हूं. इस साल जुलाई में मॉस्को में मेरी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी. दोनों देशों के बीच यह गर्मजोशी गहरे संबंधों को दर्शाता है. भारत और रूस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हुए हैं."
पीएम मोदी ने कहा रूस यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण हल हो
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " भारत का मानना है कि संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण होना चाहिए, इसलिए मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ हूं. हम मानव जाति को ध्यान में रखते हुए शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं और हमारी सभी कोशिश मानवता को प्रमुखता देना है और इसके लिए भारत हर संभव सहयोग देने को तैयार है."
पुतिन ने कहा कई मुद्दों पर मोदी के साथ हुई अच्छी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी भारत और रूस के रिश्तों को लेकर काफी सकारात्मक रुख दिखाया. पुतिन ने कहा कि "मुझे याद है कि हम जुलाई में मिले थे. तब कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई थी. आज भी हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. हमने कई बार फोन पर भी बात की. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं." व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'इंटरगवर्नमेंटल कमीशन की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है. हमारे संयुक्त प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी है. कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया गया है, जो स्वागत्योग्य है. इससे भारत की नीतियों से दोनों देशों की साझेदारी और संबंधों को लाभ मिलेगा. पुतिन ने मोदी से कहा कि हम आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुश हैं."