अमेरिका-चीन व्यापार टकराव फिर तेज, ट्रंप के 125% टैरिफ के जवाब में चीन का पलटवार
x

अमेरिका-चीन व्यापार टकराव फिर तेज, ट्रंप के 125% टैरिफ के जवाब में चीन का पलटवार

Donald Trump tariffs: अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से व्यापार को लेकर खींचतान चल रही है. इससे दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है.


China hits back at US: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर टैक्स बढ़ाकर 125% कर दिया, जिससे चीन नाराज हो गया है. चीन ने साफ कहा है कि वह चुप नहीं बैठेगा और अपने लोगों के हक की रक्षा करेगा.

चीन का जवाब

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका की इस हरकत को लोग पसंद नहीं करेंगे और यह अंत में असफल होगी. चीन अपने लोगों के वैध अधिकारों को छीनने नहीं देगा. इसके अलावा, चीन के वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता हे योंगचियान ने कहा कि चीन बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन अगर बात नहीं बनी तो वे आखिरी दम तक लड़ेंगे. हम बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन सम्मान और बराबरी के आधार पर ही बात होगी.

ट्रंप का बड़ा फैसला

ट्रंप ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उन्होंने दूसरे देशों के साथ टैरिफ (शुल्क) में 90 दिन की छूट दी है. लेकिन चीन को इससे बाहर रखा गया और उसका टैक्स सीधे 125% कर दिया गया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि दूसरे देशों ने बातचीत का रास्ता अपनाया. लेकिन चीन ने अपमानजनक रवैया दिखाया. इसलिए चीन पर अब अमेरिका 125% शुल्क लगाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब वो समय खत्म हो गया है, जब चीन और दूसरे देश अमेरिका को नुकसान पहुंचा सकते थे. अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Read More
Next Story