गयाना से पाकिस्तान को शशि थरूर की दो टूक, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत
x

गयाना से पाकिस्तान को शशि थरूर की दो टूक, 'आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत'

Shashi Tharoor ने गयाना में रह रहे भारतीय समुदाय से भी अपील की कि वे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में समर्थन दें.


Guyana India Delegation: भारत में सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के समर्थन पर कड़ा संदेश देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत अपने नागरिकों की हत्या करने वालों को कभी भी बख्शेगा नहीं. उन्होंने कहा कि भारत केवल आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन्हें ट्रेनिंग देने, फंडिंग करने और हथियार उपलब्ध कराने वालों को भी चुनौती देगा. गयाना की राजधानी जॉर्जटाउन स्थित राष्ट्रपति भवन में गयाना के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से मुलाकात के दौरान थरूर ने यह बयान दिया.

उन्होंने कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है. हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़े होना है, चाहे वह कहीं से भी आए. हमें सिर्फ आतंकियों को सजा नहीं दिलानी है, बल्कि जो उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं, फंड कर रहे हैं, हथियार दे रहे हैं – उन सबके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी होगी.

चार दशक से आतंकवाद झेल रहा है भारत

अमेरिका के दौरे के बाद गयाना पहुंचे थरूर ने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है और अब ‘निर्णायक संकल्प’ की स्थिति में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि हम किसी को यह नहीं मानने देंगे कि वह सीमा पार करके भारत आ सकता है, हमारे नागरिकों को मार सकता है और फिर बच कर निकल सकता है. हमें उन्हें यह दिखाना होगा कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. यही संदेश भारत सरकार दे रही है और हम सब उसी को दोहरा रहे हैं.

गयाना में भारतीय प्रवासियों से अपील

थरूर ने गयाना में रह रहे भारतीय समुदाय से भी अपील की कि वे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में समर्थन दें. उन्होंने कहा कि हम आप सभी से अपील करते हैं कि यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो हम सभी एकजुट होकर भारत के समर्थन में खड़े हों. यही हमारे दौरे का उद्देश्य है.

थरूर का प्रतिनिधिमंडल

- शंभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी)

- सरफ़राज़ अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा)

- जीएम हरीश बालायगी (तेलुगु देशम पार्टी)

- शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर के लता (भाजपा)

- मल्लिकार्जुन देवड़ा (शिवसेना)

- भारत के पूर्व अमेरिका राजदूत तरणजीत सिंह संधू

भारत की निर्णायक कार्रवाई

प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में हुए भारतीय सैन्य अभियान "ऑपरेशन सिंदूर" की जानकारी भी गयाना के नेताओं को दी. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और रणनीतिक रूप से अहम पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर सटीक हमले किए.

गयाना का भारत को समर्थन

गयाना के उपराष्ट्रपति भरत जगदेव और प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ अभियान को पूरा समर्थन देने की घोषणा की. भारत के उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से मुलाकात की और पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि पर भारत की स्थिति को स्पष्ट किया. पोस्ट में आगे कहा गया कि उपराष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को गयाना का अटूट समर्थन दोहराया.

Read More
Next Story