अमेरिका में फिर आया TRUMP युग, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ
x

अमेरिका में फिर आया 'TRUMP युग', अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ

Donald Trump: अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' लौट आया है. रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है.


Donald Trump sworn in: डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले ली है. इसके साथ ही वह आधिकारिक तौर पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उनके साथ ही जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है. हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी. पीएम मोदी ने ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है.

अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' लौट आया है. रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. ट्रंप (Donald Trump) ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई.

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप (Donald Trump) ने भाषण में कहा कि आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा. हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.

ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं. ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं.

वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!

वहीं, शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन और प्रथम महिला जिल ने सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च में एक सेवा के बाद राष्ट्रपति-चुनाव और मेलानिया ट्रंप का व्हाइट हाउस में स्वागत किया.

Read More
Next Story