
डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास, कामकाजी तबके पर असर को लेकर विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' कांग्रेस से पास हो गया है, जिसमें टैक्स छूट, डिफेंस बजट और डिपोर्टेशन खर्च शामिल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुप्रतीक्षित और विवादित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को गुरुवार देर रात अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी विधायी उपलब्धि माना जा रहा है। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है।
हाउस में पास, पार्टी लाइन टूटी
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यह बिल 218–214 के अंतर से पारित हुआ। खास बात यह रही कि दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर डेमोक्रेट्स के पक्ष में मतदान किया। सीनेट से पहले ही यह विधेयक पारित हो चुका था।
व्हाइट हाउस में आज हस्ताक्षर
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। यह समारोह अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) के मौके पर व्हाइट हाउस में आयोजित पिकनिक के दौरान होगा।
बिल की प्रमुख बातें
800 से अधिक पन्नों के इस विधेयक को पारित कराने में ट्रंप प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रंप ने खुद सांसदों पर वोटिंग को लेकर व्यक्तिगत रूप से दबाव बनाया।
विधेयक में शामिल हैं:
कर कटौती (टैक्स कट्स)
सेना और रक्षा बजट में वृद्धि
ऊर्जा उत्पादन पर खर्च बढ़ाना
स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं में कटौती
अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन के लिए खर्च बढ़ाना
ट्रंप की टैक्स नीति को स्थायी रूप देने की कोशिश
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह बिल 2017 के Tax Cuts and Jobs Act को स्थायी रूप देता है और चुनावी वादों को पूरा करता है। हालांकि, इसका असर स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक योजनाओं पर पड़ सकता है। यही कारण है कि उद्योगपति एलन मस्क समेत कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
विपक्ष और यूनियनों की कड़ी प्रतिक्रिया
यूनाइटेड फूड एंड कमर्शियल वर्कर्स इंटरनेशनल यूनियन के अध्यक्ष मिल्टन जोन्स ने बिल को 'नुकसानदायक और क्रूर' करार दिया। उन्होंने कहा, "यह विधेयक कामकाजी परिवारों की जरूरतों को नजरअंदाज करता है और आर्थिक रूप से लापरवाही भरा है।"
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताई खुशी
बिल के पास होने पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, "कभी-कभी शक होता था कि 4 जुलाई तक पूरा होगा या नहीं, लेकिन हमने टैक्स कट्स और सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। सभी को बधाई!"