यूक्रेन-रूस जंग पर बोले ट्रंप: अगर बात नहीं बनी तो अमेरिका हट जाएगा पीछे
x

यूक्रेन-रूस जंग पर बोले ट्रंप: अगर बात नहीं बनी तो अमेरिका हट जाएगा पीछे

Donald Trump ने इसभी बार किसी भी पक्ष न रूस के राष्ट्रपति पुतिन और न ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को सीधे तौर पर दोष नहीं दिया.


Ukraine and Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता अब एक निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है. उन्होंने साफ किया कि अगर दोनों देशों ने जल्दी कोई हल नहीं निकाला तो अमेरिका अब और मध्यस्थता नहीं करेगा. वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जानबूझकर बातचीत को टाल रहे हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया कि “उम्मीद है ऐसा नहीं हो रहा.”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पक्ष बहुत मुश्किलें खड़ी करता है तो हम साफ कहेंगे कि तुम बेवकूफ हो और हम पीछे हट जाएंगे. ट्रंप के इस बयान से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी यूरोपीय नेताओं से बातचीत के बाद कहा था कि अगर आने वाले कुछ दिनों में कोई प्रगति नहीं होती तो अमेरिका इस मुद्दे से आगे बढ़ जाएगा.

इस पर ट्रंप ने कहा कि हां, जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. कोई तय दिन नहीं है, लेकिन बहुत जल्दी. हम इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. ट्रंप ने इस बार किसी भी पक्ष न रूस के राष्ट्रपति पुतिन और न ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को सीधे तौर पर दोष नहीं दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि दोनों को अब ठोस कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी एक ने जानबूझकर मुश्किल की तो हम कहेंगे – ‘तुम बेवकूफ हो, घटिया हो’ और हम इस मामले से हट जाएंगे. लेकिन उम्मीद है ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

युद्ध खत्म करने वाला दावा मज़ाक: ट्रंप

ट्रंप पहले कह चुके हैं कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बने तो 24 घंटे में यूक्रेन युद्ध खत्म कर सकते हैं. अब उन्होंने साफ किया कि ये बात उन्होंने मज़ाक में कही थी. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने फरवरी में पुतिन से सीधी बातचीत की, जिससे पश्चिमी देश चौंक गए थे.

Read More
Next Story