ट्रंप की टैरिफ नीति पर 90 दिनों का विराम, आर्थिक दबाव या सोची-समझी चाल?
x

ट्रंप की टैरिफ नीति पर 90 दिनों का विराम, आर्थिक दबाव या सोची-समझी चाल?

Trump tariff policy: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने एक तरफ तो वैश्विक व्यापारिक तनाव बढ़ा दिया, दूसरी तरफ अमेरिकी शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था में घबराहट पैदा कर दी.


Donald Trump tariff policy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ही हफ्ते में पूरी दुनिया के वित्तीय बाजारों को हिला कर रख दिया. उन्होंने चीन पर आयात शुल्क (टैरिफ) 125% तक बढ़ा दिया, जिससे मंदी का खतरा बढ़ गया. लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद, उन्होंने 75 से ज़्यादा देशों पर लगे टैरिफ पर 90 दिन की छूट देने की घोषणा की. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर लिखा कि कई देश अमेरिका से व्यापार समझौते की बात कर रहे हैं और उन्होंने कोई बदला नहीं लिया, इसलिए उन्होंने ये राहत दी है.

शेयर बाजार में हड़कंप और फिर राहत

2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा के बाद S&P 500 इंडेक्स में तेज गिरावट आई, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ. बाजार में मंदी के डर के बीच ट्रंप के राहत देने के फैसले से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया. S&P 500 में 10% की एक दिन की बढ़त दर्ज की गई, जो साल 2008 के बाद सबसे बड़ी थी. अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में भी अफरातफरी मच गई थी, जिसे देखकर ट्रंप चिंतित हो गए थे.

क्या ये सब एक रणनीति थी?

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने कहा कि आप लोग ट्रंप की किताब ‘The Art of the Deal’ नहीं समझ पाए. ये सब एक सोची-समझी योजना थी. हालांकि, ट्रंप और उनके वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट की बातों में विरोधाभास दिखा. बेसेन्ट ने कहा कि “यह पहले से तय रणनीति थी.” वहीं, ट्रंप ने कहा कि “मैं तो बॉन्ड मार्केट देख रहा था और तभी ये फैसला लिया.”

राजनीतिक दबाव और डोनर्स की नाराजगी

ट्रंप की टैरिफ नीति से रिपब्लिकन पार्टी के नेता और उनके वॉल स्ट्रीट डोनर्स चिंतित हो गए. कुछ डोनर्स ने सांसदों को फोन करके कहा कि ये टैरिफ नीति अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था मंदी में गई तो 2026 में रिपब्लिकन पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है. सीनेटर रैंड पॉल ने फॉक्स न्यूज़ में लेख लिखकर टैरिफ हटाने और सहयोगी देशों से संबंध सुधारने की सलाह दी.

ट्रंप की लोकप्रियता में गिरावट

ट्रंप की लोकप्रियता पहली बार नकारात्मक हो गई है. रासमुसेन पोल के अनुसार, अब केवल 49% लोग उनके समर्थन में हैं. जबकि 50% लोग असंतुष्ट हैं. यह पोल ट्रंप के लिए एक बड़ा संकेत है कि उनकी टैरिफ नीति का असर उनके खुद के समर्थकों पर भी पड़ रहा है.

Read More
Next Story