
ट्रंप की Apple को चेतावनी, भारत में बनाया iPhone, तो अमेरिका में बेचने पर देना होगा टैक्स
ट्रंप ने कहा, “Apple भारत में फैक्ट्री बना सकता है, लेकिन अगर वह अमेरिका में बेचना चाहता है, तो बिना टैक्स के नहीं बेच पाएगा.”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एप्पल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो भारत में आईफोन बनाता है, तो उसे अमेरिका में बेचने के लिए भारी टैक्स (टैरिफ) देना होगा. उन्होंने कहा कि अगर iPhone अमेरिका में बिकेंगे, तो उन्हें अमेरिका में ही बनाना चाहिए.
ट्रंप ने कहा, “Apple भारत में फैक्ट्री बना सकता है, लेकिन अगर वह अमेरिका में बेचना चाहता है, ट्रंप की Apple को चेतावनी, भारत में बनाया iPhone, तो अमेरिका में बेचने पर देना होगा टैक्सतो बिना टैक्स के नहीं बेच पाएगा.” उन्होंने यह भी कहा, “अगर iPhone अमेरिका में बिकते हैं, तो मैं चाहता हूं कि वे यहीं बनें.”
25% टैक्स की धमकी
शुक्रवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर Apple ने अपने प्रोडक्ट अमेरिका के बजाय भारत या किसी और देश में बनाए, तो उस पर 25% टैक्स लगाया जाएगा.
भारत में प्रोडक्शन पर आपत्ति
ट्रंप ने पिछले हफ्ते दोहा (कतर) में कहा था कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से कहा कि वह भारत में फैक्ट्री न बनाएं, बल्कि अमेरिका में बनाएं. उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों में से एक है, वहां बेचने में दिक्कत होती है। अब भारत हमें बिना टैक्स के सामान बेचने की छूट देने को तैयार है, लेकिन मैं चाहता हूं कि Apple अमेरिका में ही बनाए.”
भारत और वियतनाम में बनते हैं Apple प्रोडक्ट
Apple के CEO टिम कुक ने कहा था कि अभी जो iPhone अमेरिका में बिकते हैं, उनमें से ज़्यादातर भारत में बनते हैं. iPad, Mac, Apple Watch और AirPods ज़्यादातर वियतनाम में बनते हैं.
क्या कह रहे जानकार
जानकारों का कहना है कि ट्रंप Apple को अमेरिका में फैक्ट्री लगाने के लिए मजबूर करना चाहते हैं, लेकिन यह आसान नहीं है और बहुत महंगा भी होगा. भारत में Apple ने काफी तैयारियां की हैं, जिससे वह अमेरिका की मांग का कुछ हिस्सा भारत से पूरा कर पा रहा है. भविष्य में भारत से बनने वाले iPhones की संख्या और बढ़ सकती है.