
ट्रंप का 'ऑपरेशन वेनेजुएला': राष्ट्रपति मादुरो गिरफ्तार, कराकस खाक!
वेनेजुएला में आधी रात अमेरिकी सेना का बड़ा हमला। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी कस्टडी में। कराकस के सैन्य अड्डे में भीषण आग, देश में इमरजेंसी लागू।
American Strike On Venezuela : दुनिया के सियासी गलियारे में शनिवार की सुबह एक ऐसा 'भूकंप' लेकर आई, जिसकी गूंज बरसों तक सुनाई देगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सनसनीखेज ऐलान किया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिकी सेना ने एक बड़े सैन्य ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया गया है। ट्रंप के दावों के मुताबिक, मादुरो अब वेनेजुएला की धरती पर नहीं, बल्कि अमेरिकी गिरफ्त में देश से बाहर ले जाए जा चुके हैं।
धमाकों से थर्राई राजधानी, 'फुएर्ते तिउना' में तबाही
शनिवार तड़के करीब 2 बजे कराकस की जनता की नींद अलार्म से नहीं, बल्कि एक के बाद एक हुए 7 भीषण बम धमाकों से खुली। चश्मदीदों के मुताबिक, आसमान में अमेरिकी लड़ाकू विमानों की गर्जना और नीचे जमीन पर तबाही का मंजर देख अफरातफरी मच गई। वेनेजुएला की सैन्य शक्ति की रीढ़ कहे जाने वाले सबसे बड़े मिलिट्री कॉम्प्लेक्स 'फुएर्ते तिउना' (Fuerte Tiuna) को अमेरिकी मिसाइलों ने निशाना बनाया, जिससे वहां भीषण आग लग गई। शहर के दक्षिणी इलाके की बिजली काट दी गई है और इंटरनेट पर साझा की जा रही तस्वीरों में पूरी राजधानी धुएं के गुबार में लिपटी नजर आ रही है।
'ऑपरेशन वेनेजुएला' की 10 बड़ी बातें:
गिरफ्तारी का दावा: ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर पुष्टि की कि मादुरो और उनकी पत्नी अब अमेरिकी कस्टडी में हैं।
लार्ज स्केल स्ट्राइक: कराकस के अलावा मिरांडा, अरागुआ और ला गुआरा जैसे राज्यों में भी बम बरसाए गए हैं।
डेल्टा फोर्स का एक्शन: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो को पकड़ने के लिए अमेरिका की सबसे घातक 'डेल्टा फोर्स' ने मोर्चा संभाला था।
नवल ब्लॉकचेन: कैरिबियन सागर में दुनिया के सबसे आधुनिक विमानवाहक पोत USS गेराल्ड आर फोर्ड ने घेराबंदी कर रखी थी।
चुनावी मास्टरस्ट्रोक: ट्रंप पिछले कई हफ्तों से कह रहे थे कि मादुरो के 'दिन अब गिनती के बचे हैं' (Days are numbered)।
ड्रग कार्टेल पर चोट: वाशिंगटन का आरोप है कि मादुरो एक ड्रग कार्टेल चला रहे हैं, जिसके खिलाफ यह बड़ी 'सर्जिकल स्ट्राइक' है।
नेशनल इमरजेंसी: मादुरो सरकार ने इसे 'साम्राज्यवादी हमला' बताते हुए देश में आपातकाल घोषित कर दिया है।
तेल का खेल: वेनेजुएला का आरोप है कि अमेरिका उसके 'काले सोने' (विशाल तेल भंडार) पर कब्जा करना चाहता है।
आसमान पर पहरा: अमेरिकी एयर अथॉरिटी (FAA) ने वेनेजुएला के एयरस्पेस को 'नो फ्लाई ज़ोन' में तब्दील कर दिया है।
पड़ोसियों में खलबली: कोलंबिया जैसे देशों ने सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और मानवीय संकट की आशंका जताई है।
आगे क्या?
जहाँ ट्रंप इसे एक सफल मिशन मान रहे हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय बिरादरी इसे किसी देश की संप्रभुता पर सीधा हमला बता रही है। मादुरो के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर इस 'साम्राज्यवादी' हमले का विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) ट्रंप फ्लोरिडा के मार-ए-लागो से एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं।
ट्रंप के प्रहार पर भाकपा (माले) का कड़ा ऐतराज, बताया 'खूनी खेल'
वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य दखल पर भारत में सियासी पारा चढ़ गया है। भाकपा (माले) लिबरेशन ने राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी और कराकस पर बमबारी की तीखी निंदा करते हुए इसे 'अमेरिकी साम्राज्यवाद का नंगा नाच' करार दिया है। पार्टी का आरोप है कि ट्रंप प्रशासन इराक की तर्ज पर 'नार्को-आतंकवाद' का झूठ फैलाकर वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार को लूटना चाहता है। बयान में कहा गया कि अमेरिका वहां अपनी कठपुतली सरकार बिठाकर बोलिवेरियन क्रांति को कुचलने की साजिश रच रहा है। माले ने दुनिया भर की ताकतों से वेनेजुएला की संप्रभुता के हक में खड़े होने की अपील की है।

