
आसमान से बरसी थी आफत, ढाका जेट क्रैश में 27 लोगों की मौत
ढाका में ट्रेनिंग फाइटर जेट स्कूल की इमारत से 21 जुलाई को टकरा गया था। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई जांच के लिए समिति गठित की गई है।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायुसेना के ट्रेनिंग फाइटर जेट के एक स्कूल भवन पर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर थी और रात भर में सात और लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 25 बच्चे शामिल हैं.
यह हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब चीन में निर्मित एफ-7 बीजीआई (F-7 BGI) प्रशिक्षण फाइटर जेट ने उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद तकनीकी खराबी के चलते नियंत्रण खो दिया और उत्तरा क्षेत्र के दिआबाड़ी में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो-मंज़िला इमारत से टकरा गया.
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के विशेष सलाहकार सईदुर रहमान ने बताया, “मरने वालों की संख्या अब 27 हो गई है, जिनमें से 25 बच्चे हैं.” इस दुर्घटना में लगभग 170 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के बाद घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां चीख-पुकार और दर्द की आवाजें माहौल को गमगीन बना रही थीं. कई पीड़ितों को गंभीर रूप से जलने के कारण इलाज दिया जा रहा है.
इस हादसे की जांच के लिए बांग्लादेश वायुसेना की ओर से एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है, जो दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी.