पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब, पूर्व एयर मार्शल ने माना– ब्रह्मोस मिसाइलों ने मचाई तबाही
x

पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब, पूर्व एयर मार्शल ने माना– ब्रह्मोस मिसाइलों ने मचाई तबाही

Operation Sindoor: पाकिस्तान का यह दावा कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ, अब उसके अपने ही पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा खारिज किया जा रहा है.


BrahMos Missile: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा था कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन अब पाकिस्तान के ही पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने इन दावों की पोल खोल दी है. उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में साफ कहा कि भारत ने चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनसे पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को गंभीर नुकसान हुआ.

मसूद अख्तर ने कहा कि भारत ने लगातार चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं. हमारे पायलट अपने विमानों को बचाने के लिए भागने लगे. चौथी मिसाइल ने भोलारी एयरबेस पर हमला किया और AWACS सिस्टम को नुकसान पहुंचाया. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इससे पाकिस्तान के आधिकारिक दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

भारत ने किए थे 15 ब्रह्मोस मिसाइल हमले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान के 12 में से 11 एयरबेस पर हमले किए. इसमें करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागी गईं. इसके साथ ही राफेल लड़ाकू विमानों से स्कैल्प मिसाइलें भी छोड़ी गईं. इन हमलों ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली, रडार सिस्टम और कमांड सेंटर्स को भारी नुकसान पहुंचाया.

रक्षा मंत्री का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज में कहा कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत अब पूरी दुनिया ने देख ली है. पाकिस्तान पर हमारी मिसाइलें कहर बनकर टूटी हैं.

AWACS के नष्ट होने की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के हमले से पाकिस्तान का AWACS सिस्टम नष्ट हो गया, जो दुश्मन की गतिविधियों की निगरानी और एयर डिफेंस का अहम हिस्सा होता है. उन्होंने कहा कि AWACS खत्म होने से पाकिस्तान की आधी ताकत कमजोर हो गई.

Read More
Next Story