गाजा संघर्ष विराम संकट में, रफा में हमास के हमले के बाद इजरायली एयरस्ट्राइक
x

गाजा संघर्ष विराम संकट में, रफा में हमास के हमले के बाद इजरायली एयरस्ट्राइक

Rafah attack 2025: गाज़ा में जारी हिंसा और आपसी अविश्वास ने संघर्ष विराम को बेहद नाजुक स्थिति में पहुंचा दिया है. अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता से बना यह समझौता अब भंग होने की कगार पर है.


Click the Play button to hear this message in audio format

Gaza ceasefire crisis: मध्य-पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. गाज़ा पट्टी में हमास और इज़रायली सेना (IDF) के बीच रविवार को हुए हमलों ने दो साल पुराने संघर्ष विराम को संकट में डाल दिया है. रफ़ा शहर में हमास के हमले के जवाब में इज़रायल ने ज़ोरदार हवाई हमले किए. इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

हमास का हमला, इजरायल का जवाब

मीडिया के अनुसार, रविवार तड़के हमास के लड़ाकों ने रफ़ा के पास इज़रायली इंजीनियरिंग वाहनों पर एंटी-टैंक मिसाइल दागी. इसके बाद इज़रायली सेना ने हवाई हमले कर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया. हमास के आतंकी एक सुरंग से निकल कर इज़रायली सैनिकों पर गोलीबारी करने लगे, जिससे जवाबी कार्रवाई में IDF ने तत्काल हमले शुरू कर दिए. यह रफ़ा क्षेत्र में कुछ दिनों के भीतर दूसरा बड़ा हमला है.

पश्चिमी तट पर भी फैला तनाव

वहीं, पश्चिमी तट (West Bank) में भी तनाव फैलता दिख रहा है. नब्लुस शहर में इज़रायली बलों की छापेमारी के दौरान 42 वर्षीय माजेद मोहम्मद दाऊद को गोली मार दी गई.

आईईडी धमाके और घायल सैनिक

मीडिया के मुताबिक, एक IED (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के धमाके में कई इज़रायली सैनिक घायल हुए हैं. इन घटनाओं को संघर्ष विराम का गंभीर उल्लंघन बताया जा रहा है.

अमेरिका की चेतावनी

अमेरिकी विदेश विभाग ने दावा किया है कि उसे गाज़ा में हमास द्वारा आम नागरिकों पर हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है, जिसे वॉशिंगटन ने संघर्ष विराम का “गंभीर उल्लंघन” बताया है. हमास ने इन आरोपों को “इज़रायली प्रोपेगैंडा” करार देकर नकारा है.

रफ़ा बॉर्डर अब भी बंद

शनिवार देर रात हमास ने दो इज़रायली बंधकों के शवों को लौटाया, जिससे अब तक लौटाए गए बंधकों की संख्या 12 हो गई है. इसके जवाब में इज़रायल ने रफ़ा बॉर्डर क्रॉसिंग को “अगली सूचना तक” बंद रखने का निर्णय लिया है. यह क्रॉसिंग मई 2024 से बंद है, जिससे हजारों लोग चिकित्सा और पारिवारिक कारणों से यात्रा नहीं कर पा रहे.

गाज़ा में भारी मानवीय संकट

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से शुरू हुए युद्ध में अब तक 68,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों अभी भी लापता हैं. शनिवार को इज़रायल ने 15 फ़िलिस्तीनी शव लौटाए, जिससे कुल संख्या 135 हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने गाज़ा को “एक वीरान ज़मीन” करार दिया है. उन्होंने बताया कि संघर्ष विराम के तहत तय किए गए 600 ट्रकों के मुकाबले मदद बहुत ही कम पहुंच रही है.

राजनीतिक दबाव और सैन्य रणनीति

इज़रायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटामार बेन-गवीर ने नेतन्याहू से “पूरी ताकत से फिर से युद्ध शुरू करने” और हमास को पूरी तरह नष्ट करने की मांग की है. IDF ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी हताहत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सैन्य कार्रवाई तेज़ होने के संकेत मिल रहे हैं.

रफ़ा बॉर्डर पर भी सवाल

रफ़ा बॉर्डर को खुला रखने को लेकर भी इज़रायल में राजनीतिक और सामाजिक बहस छिड़ गई है. कुछ का मानना है कि इससे सुरक्षा खतरे में पड़ सकते हैं, वहीं दूसरे इसे आम नागरिकों पर असर डालने वाला निर्णय मानते हैं.

Read More
Next Story