साल 2024 में भारत-चीन की दुनिया के विकास में होगी आधी हिस्सेदारी: WEO
x

साल 2024 में भारत-चीन की दुनिया के विकास में होगी आधी हिस्सेदारी: WEO

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ने जुलाई 2024 के नये अपडेट को लेकर भविष्यवाणी की है.


World Economic Outlook: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) ने जुलाई 2024 के नये अपडेट को लेकर भविष्यवाणी की है. आईएमफ का कहना है कि इस वर्ष वैश्विक विकास में लगभग आधे का योगदान भारत और चीन का होगा.

बता दें कि वैश्विक वृद्धि दर साल 2024 में 3.2 प्रतिशत और साल 2025 में 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि उन्नत अर्थव्यवस्थाएं अपेक्षाकृत अधिक स्थिर प्रवृत्ति प्रदर्शित करती हैं, जहां वृद्धि दर 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं, उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रहेगी.

अगले वर्ष तक अमेरिका में मंदी के संकेत दिखने के कारण यूरो क्षेत्रों में वृद्धि में तेजी आने का अनुमान है. भारत की साल 2023 में 8.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है. वहीं, इस वर्ष 7 प्रतिशत और साल 2025 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है.

चीन में भी विकास दर धीमी होने का अनुमान है, जहां पिछले वर्ष 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. जबकि इस वर्ष 5 प्रतिशत और अगले वर्ष 4.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. मध्य पूर्व और मध्य एशिया में अगले वर्ष मजबूत वृद्धि होने का अनुमान है. जबकि अधिकांश देशों/क्षेत्रों के लिए अनुमान स्थिर या नीचे की ओर है.

आईएमएफ की वेबसाइट के अनुसार, सेवा मुद्रास्फीति अवस्फीति की प्रगति को रोक रही है, जो मौद्रिक नीति सामान्यीकरण को जटिल बना रही है.


Read More
Next Story