
UNGA में भारत का करारा जवाब: शरीफ के भाषण को बताया 'नाटक', आतंक पर जमकर घेरा
India's response at UNGA: भारत ने कहा कि इस सभा ने इस सुबह बेतुके नाटकीय प्रदर्शन को देखा, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उस आतंकवाद की महिमा की, जो उनकी विदेश नीति का मूल अंग है.
India Pakistan UN speech: शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण पर तीखा जवाब दिया. भारत ने उनके बयानों को “बेतुका नाटक” करार देते हुए कहा कि किसी भी स्तर का नाटक तथ्यों को छिपा नहीं सकता. भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने “right of reply” (उत्तर का अधिकार) प्रयोग करते हुए पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस सभा ने इस सुबह बेतुके नाटकीय प्रदर्शन को देखा, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उस आतंकवाद की महिमा की, जो उनकी विदेश नीति का मूल अंग है. किसी भी प्रकार का नाटक और झूठ तथ्य को छिपा नहीं सकते.
गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान वही देश है, जिसने 25 अप्रैल 2025 को यूएन सुरक्षा परिषद में उस “resistance front” (एक पाक समर्थित आतंक समूह) का बचाव किया, जिस पर जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि खुले झूठ-बाजियों और दिखावे वाले बयानबाज़ी से यह सच नहीं छिपाए जा सकते. यह वही पाकिस्तान है, जिसने दशकों तक आतंकी शिविर संचालित करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने याद दिलाया कि पाकिस्तान ने देशों में ओसामा बिन लादेन को विस्पृशता दी और आज फिर प्रधानमंत्री स्तर पर डुप्लिसिटी दिखा रहा है.
शहबाज़ शरीफ़ का आरोप और भारत की रक्षा
शरीफ़ ने अपने भाषण में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत–पाक के बीच मई में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद सीजफायर संबंधी मध्यस्थता की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत पहलगाम हमले के बाद राजनीतिक फ़ायदे लेने की कोशिश कर रहा है और नागरिकों को निशाना बना रहा है. जबकि पाकिस्तान पर सीमापार आतंकवाद का समर्थन वह चुपचाप कर रहा है.
शरीफ़ ने कहा कि इस वर्ष मई में, हमारे पूर्वी मोर्चे पर बिना वजह हमला हुआ. भारत आया था घमंड में, लेकिन हमने उन्हें अपमान में लौटाया. भारत मानव त्रासदी से राजनीतिक लाभ लेना चाहता था, हमारे स्वतंत्र जांच प्रस्ताव को ठुकराते हुए. जब हमारी क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा खतरे में गई तो हमने अमेरिका का अध्याय 51 (संयुक्त राष्ट्र चार्टर) के तहत आत्मरक्षा का अधिकार प्रयोग किया. शरीफ ने एक पुराना दावा दोहराया कि पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेनाएं “उत्कृष्ट पेशेवरता” से मुकाबला कर रही थीं और 7 भारतीय जेट गिराए, उन्हें धूल और कबाड़ बना दिया. साथ ही, उन्होंने सिंधु जल संधि का मुद्दा भी फिर खींचा और भारत पर उसकी शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.