
AWACS क्या है? भारत ने क्यों और कैसे गिराया पाकिस्तान का जासूसी विमान
Indian Air Force action: पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का भारत ने सटीक और तगड़ा जवाब दिया है. भारत की वायुसेना हर स्थिति के लिए तैयार है और किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है.
Pakistan AWACS shot down: पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. जवाब में भारत ने तुरंत कड़ी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना को एक बड़ी सफलता मिली. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक हाईटेक जासूसी विमान AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) को पंजाब प्रांत में मार गिराया.
क्या होता है AWACS?
AWACS एक ऐसा हवाई रडार सिस्टम होता है, जो दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखता है. इसे "आसमान की आंख" भी कहा जाता है. यह विमान आसमान में उड़ते हुए 350–400 किलोमीटर दूर तक के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को ट्रैक कर सकता है. इसमें एक गोल रडार डिश लगी होती है, जो चारों दिशाओं (360 डिग्री) में नजर रख सकती है. इसके अंदर 5–6 ऑपरेटर होते हैं, जो निगरानी और संचार का काम करते हैं. यह एक साथ 20–25 टारगेट की जानकारी दे सकता है और भारतीय फाइटर जेट्स को दिशा देने में मदद करता है.
पाकिस्तान के पास कितने AWACS हैं?
पाकिस्तान के पास कुल 9 AWACS विमान हैं:-
- Saab-2000 Erieye– स्वीडन से खरीदा गया (मध्यम दूरी वाला)
- ZDK-03 Karakoram Eagle– चीन से मिला, लेकिन 2024 में हटाए जा चुके हैं.
इसलिए माना जा रहा है कि जो विमान भारत ने गिराया है, वह Saab-2000 Erieye ही था.
भारत के पास कितने AWACS हैं?
भारत के पास फिलहाल कुल 5 AWACS विमान हैं:-
- 3 Phalcon (इजरायल-भारत ने मिलकर बनाया है)
- 2 Netra (भारत के DRDO द्वारा विकसित)
ये सभी विमान भारत की हवाई सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं.
Saab-2000 AWACS की खास बातें:
- रडार रेंज: 350–400 किमी तक
- उड़ान समय: लगभग 9 घंटे
- एक साथ कई दुश्मन विमानों पर नजर रख सकता है
ZDK-03 Karakoram Eagle (चीन का सिस्टम)
- रडार रेंज: लगभग 470 किमी
- 360 डिग्री निगरानी की क्षमता
- बड़े युद्ध क्षेत्र की निगरानी के लिए उपयुक्त
- अब पाकिस्तान में सक्रिय नहीं है (2024 में हटाया गया)