कनाडा की यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी में मारा गया भारतीय छात्र, 20 साल के शिवांक की मौत
x
शिवांक अवस्थी टोरंटो स्कारबोरो विश्वविद्यालय की चीयरलीडिंग टीम का सदस्य भी था

कनाडा की यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी में मारा गया भारतीय छात्र, 20 साल के शिवांक की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र को जमीन पर पड़ा हुआ पाया। शिवांक को वहीं पर ही मृत घोषित कर दिया गया।


Click the Play button to hear this message in audio format

कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय में दहशत का माहौल है। वहां हफ्तेभर के भीतर एक और भारतीय की हत्या हो गई। ताजा घटना कनाडा के टोरंटो में हुई, जहां टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो कैंपस में गोलीबारी हुई और उसमें एक भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। शिवांक की उम्र 20 साल की थी और वो बायलॉ़जी थर्ड ईयर का छात्र था।

गोली मारकर फरार हुए संदिग्ध हमलावर

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि शिवांक अवस्थी को 23 दिसंबर को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोली मारी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र को जमीन पर पड़ा हुआ पाया। शिवांक को वहीं पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

जांचकर्ताओं ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध फरार हो गए थे। पुलिस की ओर से इलाके की तलाशी के दौरान परिसर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

कैंपस में दिनदहाड़े मारी गई गोली

रेडिट पर एक पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि शिवांक अवस्थी को कैंपस वैली के अंदर दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह इलाका छात्रों द्वारा खूब इस्तेमाल किया जाता है और विश्वविद्यालय की ओर से अक्सर इसका जिक्र किया जाता है। शिवांक अवस्थी की पहचान जीवन विज्ञान के तीसरे वर्ष के छात्र के रूप में हुई थी।

शिवांक टोरंटो स्कारबोरो विश्वविद्यालय की चीयरलीडिंग टीम का सदस्य भी था, जिसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि दी। टीम ने कहा, 'हम अपने प्रिय शिवांक अवस्थी के अचानक निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं।'

टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या पर दुख जताया।

दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई एक घातक गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं।' भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, 'इस मुश्किल वक्त में दूतावास शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी जरूरी सहायता दे रहा है।'


हाल ही में एक और भारतीय नागरिक की टोरंटो में हत्या कर दी गई थी। 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के सिलसिले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है।

Read More
Next Story