
सिडनी बॉन्डी बीच का शूटर भारतीय पासपोर्ट पर गया था फिलीपींस, ली थी मिलिट्री ट्रेनिंग!
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साजिद अकरम का पाकिस्तान से संबंध होने की आशंका है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि साजिद को इंडियन पासपोर्ट कैसे मिला?
Sydney Bondi Beach attack: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हाल ही में हुए आतंकी हमले के बारे में पता चला है कि हमलावरों ने पिछले महीने फिलीपींस की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों आतंकियों ने कट्टरपंथी इस्लामी मौलानाओं से मुलाकात की थी। ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या उन्हें वहां मिलिट्री-स्टाइल ट्रेनिंग भी मिली थी।
हमलावरों की पहचान साजिद अकरम (50) और उनके बेटे नवीद अकरम (24) के रूप में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद ने भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल किया, जबकि नवीद ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट का। साजिद और नवीद ने हनुक्का मना रहे यहूदियों पर गोलीबारी की, जिसमें 15 लोग मारे गए, जिनमें 10 साल की एक बच्ची और 87 साल के एक बुजुर्ग शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने 1 से 28 नवंबर के बीच फिलीपींस की यात्रा की थी और खबरें थीं कि वे वहां मिलिट्री ट्रेनिंग लेने गए थे।
कट्टरपंथ का गढ़
फिलीपींस का दक्षिणी हिस्सा कट्टरपंथी मौलवियों और इस्लामी आतंकवादी समूहों का गढ़ माना जाता है। यहां के समूहों ने ISIS के प्रति वफादारी दिखाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी पिता-पुत्र जोड़ी मिलिट्री-स्टाइल ट्रेनिंग लेने के लिए फिलीपींस गई थी। सीनियर आतंकवाद विरोधी अधिकारी ने बताया कि साजिद और नवीद अकरम ने दक्षिणी फिलीपींस में ट्रेनिंग ली।
अंतरराष्ट्रीय जिहादी नेटवर्क से संबंध
जांचकर्ता यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या ये दोनों किसी अंतरराष्ट्रीय जिहादी नेटवर्क से जुड़े थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि बॉन्डी बीच हमला "ISIS की विचारधारा" से प्रेरित था। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने नवीद के नाम पर रजिस्टर्ड एक गाड़ी से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया और उसके दो घरों में बने ISIS के झंडे भी पाए।
सुरक्षा एजेंसियों की नजर में छूट
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे नवीद पर 2019 में ISIS से संदिग्ध संबंधों के चलते नजर रखी जा रही थी, लेकिन कथित तौर पर उसे बिना निगरानी के छोड़ा गया था। साजिद भारतीय पासपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया से फिलीपींस गया था, जबकि बेटे ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट का इस्तेमाल किया। इस मामले पर भारत के विदेश मंत्रालय से भी टिप्पणी मांगी गई है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साजिद अकरम का पाकिस्तान से संबंध होने की आशंका है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि साजिद को इंडियन पासपोर्ट कैसे मिला।

