नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर का रविवार को एक्सीडेंट हो गया था. हादसे वाली जगह रेस्क्यू टीम को पहुंचने में 17 घंटे से अधिक समय लगा. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.
Iranian President Ibrahim Raiasi News: हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत विदेश मंत्री भी मारे गए हैं. ईरानी रेड क्रिसेंट सोसायटी के चीफ ने बताया कि हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए थे . ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक रविवार यानी 19 मई को राष्ट्रपति रईसी को लेकर हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. हालांकि हादसे की वजह के पीछे की पुख्ता वजह क्या है उसके बारे में जानकारी नहीं है. सोमवार की सुबह यानी 20 मई को राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान के हेलिकॉप्टर का मलबा मिलने की जानकारी आई थी.बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ था जब राष्ट्रपति रईसी अजरबेजान के राष्ट्रपति से इल्हाम आलियेव से मिलकर तबरीज शहर से वापसी कर रहे थे. उड़ान भरने के महज 30 मिनट के बाद हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया. इन सबके बीच तुर्की की एजेंसी ने ईरानियन सरकार से कुछ जानकारी साझा की है जिसके मुताबिक हेलिकॉप्टर किसी बर्फीले इलाके में हादसे का शिकार हो गया.
फिलहाल साजिश के एंगल से इनकार
#Iran's President Ebrahim Raisi, Foreign Minister Hossein Amirabdollahian and a group of officials accompanying them were martyred in a helicopter crash in northwestern Iran.
— IRNA News Agency (@IrnaEnglish) May 20, 2024
अब तक क्या हुआ
- ईरानी मीडिया ने रईसी और विदेश मंत्री के निधन की पुष्टि की है.
- एक्सीडेंट की पुख्ता वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं
- बर्फीले इलाके में एक्सीडेंट हुआ है. उसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत
- तुर्की ने कुछ कोआर्डिनेट्स ईरान से साझा किए हैं
- कुछ जलती हुई चीज ड्रोन में हुई कैद
- रईसी के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे, दो सुरक्षित
- आईआरजी को अत्याधुनिक संसाधन को इस्तेमाल करने का आदेश
इजरायल के रब्बी क्यों हुए खुश
अब उस हादसे पर इजरायल के धर्मगुरुओं ने खुशी जताते हुए कहा कि ईश्वर का न्याय है. इजरायल के कई रब्बियों यानी धर्मगुरुओं ने इसे भगवान का हस्तक्षेप और प्राकृतिक न्याय तक करार दिया. रब्बियों का कहना है कि यहुदियों के खिलाफ ईरान के मन में जहर भरा हुआ है जो समय समय पर नजर आता है. हाल ही में जब इजरायल को ईरान ने निशाना बनाया तो वो क्या था. जब आप गलत नीयत के साथ किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचते हैं या अंजाम देते हैं तो नतीजा कुछ ऐसा ही होता है. यरुशल पोस्ट के मुताबिक रब्बी अबुतुबुल ने रईसी पर कड़ा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि वो तो तेहरान का जल्लाद है. उसके मन में इजरायली लोगों के खिलाफ घृणा का भाव है. वह यहुदियों को अधिक से अधिक कष्ट देना चाहता था, लेकिन यह ईश्वर द्वारा सजा का ही एक हिस्सा है.