हिजबुल्लाह से जमीनी युद्ध में इजराइल के आठ सैनिक शहीद
इजराइल सेना द्वारा ये कहा गया है कि बुधवार को उन्हें जमीनी युद्ध में अपने आठ जवानों को खोना पड़ा है. बुधवार को दक्षिणी लेबनान के गाँव में हिजबुल्लाह के लड़ाकों के साथ हुए युद्ध में इजराइल को नुक्सान उठाना पड़ा है.
Israel Hezbollah War : ईरान द्वारा इजराइल पर मंगलवार को मिसाइल से किये गए बड़े हमले से कितना नुक्सान हुआ इसका अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बुधवार को हिजबुल्लाह से लेबनान में जमीनी जंग के दौरान को इजराइल को भारी क्षति हुई है. सूत्रों के अनुसार इजराइल के कई सैनिक इस जमीनी युद्ध में शहीद हो गए जबकि इजराइल की तरफ से 8 सैनिकों के मारे जाने की बात कही गयी है. अगर जमीनी जंग की बात करें तो इस लड़ाई में इजराइल के लिए पहला और बड़ा नुक्सान है.
Captain Eitan Itzhak Oster, Captain Harel Etinger, Captain Itai Ariel Giat, Sergeant First Class Noam Barzilay, Sergeant First Class Or Mantzur, Sergeant First Class Nazaar Itkin, Staff Sergeant Almken Terefe and Staff Sergeant Ido Broyer, all fell during combat against Hezbollah… pic.twitter.com/PYgTGyW8qZ
— Israel Defense Forces (@IDF) October 2, 2024