अपनों को बचाने के लिए समझौते पर राजी इजरायल-हमास, जल्द अपने घर रुख करेंगे बंधक
Israel hamas deal: इजरायल सरकार ने शनिवार को हमास के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी.
Israel hamas ceasefire deal: इजरायल और हमास (Hamas) बीच चल रही जंग आखिरकार खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है. पिछले डेढ़ साल से चल रहे इस युद्ध की वजह से हजारों जिंदगियों को कुर्बान होना पड़ा था और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ किसी दूसरी जगह पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा था. लेकिन अब गाजा पट्टी का इलाका मिसाइल और रॉकेटों की मार से निजात पाएगा. वहीं, हमास की कैद में रहे इजरायली बंधक अब अपने घर वापस लौट सकेंगे. क्योंकि, इजरायल (Israel) हमास के बीच दोहा में हुए समझौते के बाद अब दोनों तरफ से अगवा किए गए बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. समझौते के तहत, गाजा में बचे लगभग 100 बंधकों में से 33 को इजरायल (Israel) वारा कैद किए गए सैकड़ों फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जाएगा.
गाजा में 15 महीने से चल रहे जंग को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इजरायल (Israel) सरकार ने शनिवार को हमास (Hamas) के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी. यह समझौता 19 जनवरी से प्रभावी होगा.
शनिवार को छह घंटे से अधिक विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने पुष्टि की कि इजरायली कैबिनेट ने समझौते को हरी झंडी दे दी है. इसमें 6 हफ्ते के युद्ध विराम की बात कही गई है. इसका मकसद बंधकों और कैदियों को रिहा करना है.
कुछ कट्टरपंथी मंत्रियों के कड़े विरोध के बावजूद नेतन्याहू के 24 कैबिनेट सदस्यों ने युद्ध विराम का समर्थन किया. इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को पहले ही समझौते को मंजूरी दे दी थी.
हमास-इजरायल युद्ध विराम समझौता
युद्ध विराम समझौते में हमास (Hamas) 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष शामिल हैं. बदले में, इजरायल (Israel) न सभी फिलिस्तीनी महिलाओं और 19 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रिहा करेगा. जो वर्तमान में इजरायली जेलों में बंद हैं. बता दें कि गाजा में चल रहे संघर्ष ने क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को मलबे में बदल दिया है, जिसने 46,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, लाखों लोगों को विस्थापित किया है.
गाजा में लगातार इजरायली हवाई हमलों के बावजूद, युद्धविराम समझौते से शत्रुता में कमी आने की उम्मीद जगी है. हमास और इजरायल (Israel) बीच बुधवार को हुए इस समझौते की कतर और अमेरिका ने मध्यस्थता की थी. हालांकि, यह एक दिन से अधिक समय तक अधर में लटका रहा. क्योंकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अंतिम समय में कुछ जटिलताएं थीं, जिसके लिए उन्होंने हमास (Hamas) आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया, जिसने आरोपों को खारिज कर दिया.