
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद बड़ा खुलासा: मसूद अजहर का परिवार तबाह, जैश कमांडर ने कबूला सच
Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है — जहां आतंकवाद के खिलाफ सीधे दुश्मन की जमीन पर वार किया जा रहा है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि भारत अब आतंक का जवाब सिर्फ कूटनीति से नहीं, बल्कि कार्रवाई से देता है.
Masood Ilyas Kashmiri: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के महीनों बाद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक शीर्ष कमांडर ने खुलासा किया है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में बहावलपुर में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए. एक वायरल वीडियो में जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने यह कबूल किया है कि 7 मई को हुई भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक में "मौलाना मसूद अजहर का पूरा परिवार चिथड़ों में बंट गया".
वीडियो में कश्मीरी यह कहते सुना गया कि “हमने आतंकवाद को गले लगाया, दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़े, ताकि अपने मुल्क की सरहदों की हिफाजत कर सकें. सबकुछ कुर्बान करने के बाद भी 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना ने मौलाना मसूद अजहर के परिवार को बर्बाद कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमांडर के इर्द-गिर्द हथियारबंद सुरक्षाकर्मी खड़े हैं.
भारत का करारा जवाब
यह कबूलनामा उस ऑपरेशन के बाद सामने आया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में रातभर चलाए गए समन्वित हमलों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान ने भी बाद में यह स्वीकार किया कि बहावलपुर, कोटली और मुरीदके में आतंकी ठिकानों पर हमले हुए, जो कि चरमपंथी गतिविधियों के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं.
जैश की नब्ज पर वार
पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर जैश का संचालन केंद्र है. यह शहर लाहौर से करीब 400 किमी दूर है और वहीं स्थित है जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह, जिसे जैश का मुख्यालय या 'उस्मान-ओ-अली' कैंपस भी कहा जाता है. ऑपरेशन सिंदूर में इस स्थान को विशेष रूप से निशाना बनाया गया था.
मसूद अजहर और जैश का काला इतिहास
जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी, जब संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी मसूद अजहर ने कश्मीर में जिहाद का आह्वान किया था. तब से अब तक जैश भारत पर कई घातक हमले कर चुका है — जिसमें संसद हमला, पठानकोट हमला और पुलवामा हमले जैसे बड़े आतंकी घटनाएं शामिल हैं.
मसूद अजहर का बयान और पाकिस्तान की चुप्पी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर माना है कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए. हालांकि, खुद अजहर पिछले कई वर्षों से गायब है. पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि "अगर भारत पुख्ता जानकारी देता है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा."