जो बाईडन ने ट्रम्प की जीत के बाद कहा शांति से होगा सत्ता का हस्तांतरण
राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के अगले ही दिन मौजूदा राष्ट्रपति जो बाईडन ने जनता को संबोधित किया. उनके इस बयान को 2021 में कैपिटल हिल में हुई हिंसा से जोड़ कर देखा जा रहा है और इसे ट्रम्प पर एक तंज भी समझा जा रहा है.
US Presidential Elections 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रम्प को अगला राष्ट्रपति चुना गया है. परिणाम के एक दिन बाद अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाईडन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ये एलान किया है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. बाईडन के इस बयान को कहीं न कहीं ट्रम्प के ऊपर एक तंज कसना भी माना जा रहा है क्योंकि पिछले चुनाव में जब जो बाईडन जीते थे तो ट्रम्प ने अपनी हार को स्वीकार नहीं किया था, जिसकी वजह से कैपिटल हिल में ट्रम्प समर्थकों ने हिंसा की थी.
क्या कहा जो बाईडन ने
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद गुरुवार 7 नवम्बर को राष्ट्र को संबोधित किया ( उनकी पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में ट्रम्प से हार गयी हैं ). बाईडन ने डोनाल्ड ट्रम्प को जीत पर बधाई दी. जनता के सामने ये आश्वासन भी दिया कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा. बाईडन ने कहा कि हम प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि एक दूसरे के साथी हैं. लोकतंत्र में जनता की इक्षा सर्वोपरि होती है.
डोनाल्ड ट्रम्प से की बात
बाइडेन ने कहा, "कल मैंने डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें चुनाव जीतने पर बधाई दी. इसके साथ ही मैंने उन्हें ये आश्वासन भी दिलाया कि मेरा पूरा प्रशासन उनकी टीम के साथ काम करेगा. अमेरिका के लोग यही चाहते हैं." बाईडन ने व्हाइट हाउस के लॉन में बोलते हुए कहा कि "अमेरिका के लोगों ने ट्रम्प के लिए वोट किया और उन्हें अपना राष्ट्रपति चुन लिया है. सबकुछ बहुत शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. लोकतंत्र में लोगों की मर्जी ही सबसे ज्यादा मायने रखती है." इसलिए सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से ही होगा.
बाईडन ने कमला हैरिस से भी की बात
बाईडन ने ये भी कहा कि ''मैंने कमला हैरिस से भी बात की. वो मेरी भागिदार और लोक सेवक भी हैं. उन्होंने जिस तरह से चुनावी अभियान चलाया, वो काबिले तारीफ है. मैंने पहले भी कहा है और आज भी कहता हूँ कि उनका चरित्र बहुत नेक है और मैं इसका बहुत सम्मान करता हूँ. उन्होंने इस चुनाव में पूरे दिल से मेहनत की, प्रयास किया. कमला और उनकी टीम को इस चुनाव में चलाये गए अभियान पर गर्व होना चाहिए.''
Next Story