कनाडा में बिश्नोई गैंग की फायरिंग, फतेह पुर्तगाल ने ली जिम्मेदारी
x

कनाडा में बिश्नोई गैंग की फायरिंग, फतेह पुर्तगाल ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में तीन जगह फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। फतेह पुर्तगाल ने वीडियो शेयर किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी, किसी हताहत की सूचना नहीं।


कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय दिखाई दिया है। कनाडा में रविवार देर रात तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खुद बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है।गैंग की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गया कि वे “2 नंबर के धंधे यानी अवैध कारोबार करने वालों से वसूली करते हैं, मेहनत करने वालों से नहीं।”फतेह पुर्तगाल ने ली जिम्मेदारी, वायरल हुआ फायरिंग वीडियो

इन हमलों की जिम्मेदारी पुर्तगाल में रहने वाले फतेह पुर्तगाल नामक व्यक्ति ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक शूटर अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।कनाडाई पुलिस ने तीनों स्थानों को सील कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस इसे संगठित अपराध से जुड़ी साजिश मान रही है।

कनाडा सरकार की सख्ती के बाद बिश्नोई गैंग की ‘मौजूदगी’ का प्रदर्शन

हाल ही में कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था।इसके बाद से ही गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और अपनी उपस्थिति का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।फतेह पुर्तगाल के नाम से किए गए पोस्ट में यह भी बताया गया कि फायरिंग जिन स्थानों पर हुई, वे हैं:

Theshi Enterprise (1254, 110 Ave)

House No. 2817 (144 St)

13049, 76 Ave Unit No.104

उसने दावा किया कि ये सभी जगहें ‘नवी तेसी’ नामक व्यक्ति की हैं, जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर कलाकारों से अवैध वसूली की थी।

गैंग की चेतावनी

पोस्ट में लिखा गया,“हम मेहनत करने वालों से दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन जो लोग हमारे लोगों को परेशान करते हैं या गलत तरीके से पैसा वसूलते हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।”साथ ही चेतावनी दी गई कि “अगर किसी ने गलत खबर फैलाई, तो उसके नतीजों की जिम्मेदारी उसी की होगी।”

Read More
Next Story