
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज में हाहाकार, गिरा शेयर बाजार; रोकनी पड़ी ट्रेडिंग
India Pakistan tensions 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में न सिर्फ सैन्य प्रतिक्रिया देखी गई, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी बड़ा झटका लगा है.
Karachi Stock Exchange crash: भारत द्वारा पाकिस्तान में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक KSE-30 में 7.2% और KSE-100 में 6.61% की गिरावट के चलते ट्रेडिंग एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी. यह पाकिस्तान के शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला रहा है. इस घटनाक्रम ने पाकिस्तान की पहले से जूझती अर्थव्यवस्था पर और दबाव बढ़ा दिया है.
गिरा निवेशकों का भरोसा
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद से पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई थी. तब से अब तक KSE-30 में 12.75% की गिरावट देखी गई है. KSE-100 सूचकांक भी लगभग इतने ही प्रतिशत गिरा है. बुधवार को भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद बाजार खुलते ही लगभग 6% गिरावट आई और अंततः दिन के अंत में सूचकांक 3.1% नीचे बंद हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने बुधवार को "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकवादी ढांचों पर प्रिसिशन स्ट्राइक की. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई.
जिन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें सवाई नाला कैंप, सैयदना बिलाल कैंप, गुलपुर कैंप, अब्बास कैंप, बरनाला कैंप, सरजल कैंप, महमूना जोया कैंप, मरकज़ तैयबा और मरकज़ सुब्हान शामिल हैं.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
भारतीय हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास स्थित गांवों पर भारी मोर्टार और तोपों से गोलाबारी की, जिसमें 12 नागरिक और एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
IMF समझौते से पहले भारी अस्थिरता
यह आर्थिक उथल-पुथल ऐसे समय पर हो रही है, जब पाकिस्तान आईएमएफ (IMF) के साथ एक अहम समझौते की अंतिम प्रक्रिया में है. 9 मई को इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिससे $1 बिलियन की फंडिंग और $1.3 बिलियन का क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन जारी किया जाना है. जर्मनी के डॉयचे बैंक के ग्लोबल रिसर्च प्रमुख जिम रीड ने कहा कि भारत-पाक तनाव वैश्विक दक्षिण की भूमिका को और अहम बना रहा है. यह संघर्ष वैश्विक भू-राजनीतिक संतुलन को प्रभावित कर सकता है.
भारत के ड्रोन हमलों ने बढ़ाई आशंका
भारत द्वारा कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में ड्रोन हमले किए जाने की खबरों ने निवेशकों के बीच भय और अनिश्चितता बढ़ा दी है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने और संघर्ष के और गहराने की आशंका जताई जा रही है.