रूस ने यूएन में गाजा प्रस्ताव किया पेश, पुतिन ने नेतन्याहू से की फोन पर बातचीत
x

रूस ने यूएन में गाजा प्रस्ताव किया पेश, पुतिन ने नेतन्याहू से की फोन पर बातचीत

UN draft resolution: ट्रंप के 20 पॉइंट पीस प्लान के पहले चरण पर अक्टूबर में इजरायल और हमास ने सहमति जताई थी। इस दौरान हमास ने इजरायली बंदियों को रिहा किया।


Click the Play button to hear this message in audio format

Middle East peace: इजरायल और हमास के बीच हाल ही में युद्ध पर ब्रेक लगने के बाद मिडिल ईस्ट में शांति की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत में गाजा की स्थिति, ईरान का परमाणु प्रोग्राम और सीरिया में हालात जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। रूस और इजरायल ने साझा बयान जारी कर इस बातचीत की जानकारी दी है।

पहले सितंबर में भी हुई थी बातचीत

मीडिया के अनुसार, पुतिन ने पहले भी नेतन्याहू से सितंबर में फोन पर बातचीत की थी। उस समय पुतिन ने अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव पर नेतन्याहू से जानकारी ली थी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

रूस ने संयुक्त राष्ट्र में पेश किया प्रस्ताव

रूस ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रस्ताव के खिलाफ ड्राफ्ट रिजोल्यूशन पेश किया। इसमें रूस ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान को चुनौती दी। रूस का कहना है कि यह प्रस्ताव दुश्मनी को खत्म करने और क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने के लिए बनाया गया है।

ट्रंप के 20 पॉइंट पीस प्लान का पहला चरण सफल

ट्रंप के 20 पॉइंट पीस प्लान के पहले चरण पर अक्टूबर में इजरायल और हमास ने सहमति जताई थी। इस दौरान हमास ने इजरायली बंदियों को रिहा किया। इजरायल ने कई फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा। अमेरिकी अधिकारियों ने गाजा में 20 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात करने की योजना बनाई थी, लेकिन ट्रंप ने इसका इनकार किया। इसके अलावा ट्रंप ने इंडोनेशिया, यूएई, मिस्र, कतर, तुर्की और अजरबैजान से संभावित योगदान की भी बात कही।

Read More
Next Story