
बहुत कुछ बयां करती है यह तस्वीर, भारत- अमेरिका दोनों को क्या मिला?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे चौथे वैश्विक नेता है जिनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात को ट्रंप ने यादगार बताते हुए कहा कि दोनों देश दुनिया को बहुत कुछ दे सकते हैं।
Narendra Modi Donald Trump Meeting: 13 फरवरी को दुनिया के दो बड़े नेता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी में मिल रहे थे और दुनिया की नजर उस मुलाकात के नतीजों पर टिकी थी। अमेरिका के लिए भारत क्यों अहम है उसे सिर्फ आप ट्रंप के इस बयान से समझ सकते हैं, ""वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज्यादा सख्त वार्ताकार हैं और मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे वार्ताकार भी हैं। इनमें कोई मुकाबला भी नहीं है। पीएम मोदी ने भी कहा कि अमेरिका और भारत दोनों के पास मिलकर आगे बढ़ने का मौका है। अविश्वास की दीवार हमारे संबंधों में कभी नहीं आ सकती है। भारत- अमेरिका का एक साथ मिलकर चलना ना सिर्फ द्विपक्षीय बल्कि बहुपक्षीय हित के लिए भी जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत तटस्थ नहीं है। उन्होंने दोहराया कि भारत शांति के साथ खड़ा है और युद्ध को समाप्त करने के ट्रंप के प्रयासों की सराहना की।
क्यों खास है पीएम मोदी का यूएस दौरा
- प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद विदेश सचिव ने कहा कि भारत और अमेरिका रक्षा-तकनीक संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनकी 4 घंटे की चर्चा में "बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई"।
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की बहुत ही सार्थक और बहुत ही उत्पादक यात्रा पूरी की है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और जैसा कि मैंने पहले भी उल्लेख किया था, यह तथ्य कि यह यात्रा तीन सप्ताह के भीतर हो रही है और शपथ ग्रहण का कुछ हिस्सा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं।"
- आतंकी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण अमेरिका करेगा।
- F-35 विमानों पर बनी सहमति
- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और संभावित व्यापार सौदों के बारे में पूछे गए एक सवाल पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं। उन्होंने आगे कहा कि "हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ अद्भुत व्यापार सौदे करने जा रहे हैं। विदेशी निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, वीजा और आव्रजन से जुड़े मामले भी एजेंडे में सबसे ऊपर हैं।
पीएम मोदी की यह 10वीं यूएस यात्रा
प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की यह 10वीं और राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के साथ चौथी अमेरिका यात्रा है। 2024 में बाइडेन ने औपचारिक राजकीय यात्रा पर उनकी मेजबानी की। प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा 2014 में हुई थी, जब बराक ओबामा राष्ट्रपति थे।