
नेपाल में जेन-जी के प्रदर्शन में 19 की मौत, गृहमंत्री लेखक का इस्तीफा
नेपाली मीडिया की माने तो शाम को हुई आपात बैठक में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री ओली को इस्तीफा थमा दिया.
Nepal Unrest : नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने सोमवार शाम अपना इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने राजधानी काठमांडू के बलुवाटार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। काठमांडू पोस्ट के अनुसार सोमवार को जिस तरह से जेन-जी का प्रदर्शन हुआ और फिर उसे काबू में लाने के लिए सरकार की तरफ से जो कार्रवाई की गयी, जिसमें लगभग 19 लोगों की मौत हुई है, उसे इस इस्तीफे का कारण माना जा रहा है।
नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा
नेपाली मीडिया में किये गए दावे के अनुसार बैठक में मौजूद एक मंत्री ने बताया कि सोमवार को हुए जेन जी विरोध प्रदर्शनों के दौरान काठमांडू में 17 और इटाहारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए। बढ़ती हिंसा और जनदबाव के बीच लेखक ने नैतिक आधार पर पद छोड़ने का फ़ैसला लिया।
इससे पहले नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लेखक से इस्तीफ़े की माँग की थी। कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी, लेकिन लेखक ने कैबिनेट की बैठक में शामिल होने से पहले ही अपने इस्तीफ़े का फ़ैसला पार्टी नेतृत्व को बता दिया था।
रमेश लेखक को 15 जुलाई, 2024 को गृह मंत्री नियुक्त किया गया था।
जेन ज़ी विरोध प्रदर्शन
युवाओं के नेतृत्व में शुरू हुआ यह आंदोलन शासन में जवाबदेही और व्यापक सुधारों की माँग को लेकर पिछले कुछ समय से तेज़ हो गया है। सोमवार को काठमांडू और अन्य बड़े शहरों में प्रदर्शन हिंसक हो गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए गोलियां चलाईं, जिससे कई लोगों की मौत और सैकड़ों घायल हुए। बढ़ते जनाक्रोश और राजनीतिक दबाव के बीच सरकार संकट में घिर गई है।