व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर नया खुलासा, कोरोना वुहान लैब से फैला?
x

व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर नया खुलासा, कोरोना वुहान लैब से फैला?

COVID-19 virus: हाल ही में CIA (Central Intelligence Agency) ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया कि COVID-19 की शुरुआत लैब से होने की आशंका है.


White House website lab leak theory Page: व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर अब COVID-19 की "लैब लीक थ्योरी" को लेकर एक अलग पेज बना दिया गया है. इस पेज में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और डॉक्टर एंथनी फाउची पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की असली शुरुआत को छुपाया. यह नया पेज शुक्रवार को वेबसाइट पर जोड़ा गया. इसमें कहा गया है कि COVID-19 वायरस (SARS-CoV-2) की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी.

लैब लीक थ्योरी

हाल ही में CIA (Central Intelligence Agency) ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया कि COVID-19 की शुरुआत लैब से होने की आशंका है. पहले CIA ने कहा था कि उनके पास वायरस की उत्पत्ति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. COVID-19 वैक्सीनेशन से जुड़ी वेबसाइट पर अब एक नया बैनर लगा है, जिसमें लिखा है कि "LAB LEAK– कोरोना की असली शुरुआत." इस बैनर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी है.

बाइडेन और फाउची पर आरोप

इस नए पेज में कहा गया है कि डॉ. फाउची (पूर्व चीफ मेडिकल एडवाइजर) और जो बाइडेन ने वायरस की असली शुरुआत को छुपाया. वेबसाइट पर यह भी लिखा है कि पिछली सरकार ने कई सालों तक इस सच्चाई को छुपाने के लिए "देरी, भ्रम और चुप्पी" की नीति अपनाई. व्हाइट हाउस की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि यह वेबसाइट COVID-19 की असली शुरुआत को दिखाती है और यह भी बताती है कि कैसे डेमोक्रेट्स और मीडिया ने वैकल्पिक इलाज और लैब लीक थ्योरी को गलत बताया.

वेबसाइट पर यह भी लिखा है कि "The Proximal Origin of SARS-CoV-2"** नाम की रिपोर्ट, जिसका इस्तेमाल वायरस के प्राकृतिक शुरुआत के पक्ष में किया गया, डॉ. फाउची द्वारा प्रचारित की गई थी ताकि लैब लीक थ्योरी को गलत साबित किया जा सके.

कोरोना को लेकर दिए गए 5 मुख्य तर्क

1. वायरस में एक ऐसा जैविक गुण है, जो प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता.

2. डेटा से पता चलता है कि COVID-19 का संक्रमण सिर्फ एक बार इंसानों में फैला. जबकि अन्य महामारियों में ऐसा कई बार हुआ था.

3. वुहान शहर में चीन की सबसे बड़ी SARS रिसर्च लैब है, जहां बिना पूरी सुरक्षा के खतरनाक रिसर्च होती रही है.

4. वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) के वैज्ञानिक 2019 के अंत में COVID जैसे लक्षणों से बीमार थे, जो कि बाजार में फैलने से पहले की बात है.

5. अगर वायरस की शुरुआत प्राकृतिक होती तो अब तक उसके सबूत सामने आ चुके होते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Read More
Next Story