pakistani deputy prime minister ishaq dar
x
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने युद्ध की गीदड़भभकी दी (फाइल फोटो)

भारत के सिंधु एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, संसद से दी जंग की धमकी

पहलगाम हमले के बाद भारत के लिए बड़े फैसलों से पाकिस्तान में बदहवासी का आलम है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने सिंधु का पानी रोकने पर युद्ध की धमकी दे डाली


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में सिंधु जल समझौता स्थगित करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा है कि अगर भारत सिंधु का पानी रोकता है तो जंग तय है, क्योंकि ये 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का मामला है।

डार ने कहा कि हम भारत को माकूल जवाब देंगे। उन्होंने बताया कि कई देशों के विदेश मंत्रियों से संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया है.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता को स्थगित कर दिया है। यह समझौता पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. क्योंकि, पाकिस्तान की बड़ी आबादी सिंधु के पानी पर निर्भर है.

संसद में इशाक डार की गीदड़ भभकी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, संसद में भाषण देते हुए इशाक डार ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के पानी के साथ कोई छेड़छाड़ की, तो यह युद्ध के समान होगा।

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता से स्पष्ट इनकार किया और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा स्वतंत्र जांच की पेशकश का उल्लेख किया। डार ने बताया कि उन्होंने सऊदी अरब, यूएई, चीन, तुर्की समेत कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर पाकिस्तान का पक्ष रखा है।

पहलगाम से फिर पल्ला झाड़ा

इशाक डार ने कहा, हम कहते हैं कि पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ नहीं है, तो हम बिल्कुल कॉन्फिडेंस के साथ कि पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है.

उन्होंने कहा, इस वक्त तक हमने सऊदी अरब, यूएई, कतर, चीन, यूनाइटेड किंगडम, तुर्की, ईरान, कुवैत, बहरीन और हंगरी के देशों के फॉरेन मिनिस्टर्स से बात हुई है. हमने भारत से चल रहे तनाव को लेकर बातचीत की है।

Read More
Next Story