ऑपरेशन सिंदूर पर PAK का झूठ बेनकाब: पहले जैश, अब लश्कर आतंकी ने खोली पोल– देखें VIDEO
x

ऑपरेशन सिंदूर पर PAK का झूठ बेनकाब: पहले जैश, अब लश्कर आतंकी ने खोली पोल– देखें VIDEO

Pakistani terror camp: भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क को बड़ी चोट दी है. अब आतंकी संगठनों के कमांडर खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनके ठिकाने नष्ट हुए हैं और उन्हें पाक सेना से मदद मिल रही है.


Click the Play button to hear this message in audio format

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए हमलों के कुछ ही दिनों बाद लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक शीर्ष आतंकवादी ने स्वीकार किया है कि मुरिदके स्थित संगठन का मुख्यालय भारतीय हमले में तबाह हो गया था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लश्कर कमांडर कासिम (Qaasim) कह रहा है कि 7 मई को भारतीय सेना के हमले में ध्वस्त किए गए 'मरकज तैबा' को अब पहले से बड़ा बनाया जा रहा है. कासिम ने निर्माणाधीन ढांचे के सामने खड़े होकर कहा कि मैं मुरिदके में मरकज तैबा के खंडहरों पर खड़ा हूं, जिसे (भारतीय) हमले में नष्ट कर दिया गया था. अल्लाह की रहमत से यह मस्जिद अब पहले से बड़ी बनेगी.

लश्कर कमांडर का कबूलनामा

कासिम ने वीडियो में यह भी स्वीकार किया कि मरकज तैबा में कई आतंकवादियों को धार्मिक और युद्ध प्रशिक्षण दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि यहां से प्रशिक्षित आतंकवादी "फ़ैज (जीत)" प्राप्त करते रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि यह परिसर अब आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाता था. लेकिन कासिम का बयान उस दावों के विपरीत है.

'जिहादी ट्रेनिंग' में शामिल होने का न्योता

एक अन्य वायरल वीडियो में लश्कर के आतंकवादी ने पाकिस्तानी युवाओं से 'दौरा-ए-सुफ्फा' कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया. यह कार्यक्रम धार्मिक ब्रेनवॉशिंग और बुनियादी युद्ध प्रशिक्षण का हिस्सा है, जिसका उपयोग आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है.

लश्कर डिप्टी चीफ का बड़ा दावा

एक अन्य वायरल वीडियो में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफ़ुल्लाह कसूरी ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार और सेना ने मुरिदके स्थित आतंक मुख्यालय को फिर से खड़ा करने के लिए फंड मुहैया कराया है. वीडियो में कसूरी कहते नजर आए कि हमारा नया मरकज़ पहले से भी बड़ा होगा और पाकिस्तानी सेना हमारे साथ है.

जैश कमांडर का भी खुलासा

इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने भी एक वीडियो में स्वीकार किया था कि ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर के हमले में मसूद अज़हर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने खुद जनरल्स को इन लोगों के जनाजे में भेजा था.

ऑपरेशन सिंदूर

7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान- अधिकृत कश्मीर (PoK) में लश्कर, जैश और हिजबुल के कुल 9 ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

Read More
Next Story