30 सेकंड में परमाणु हमले का खतरा! ब्रह्मोस मिसाइल पर PAK पीएम के करीबी का बड़ा खुलासा
x

30 सेकंड में परमाणु हमले का खतरा! ब्रह्मोस मिसाइल पर PAK पीएम के करीबी का बड़ा खुलासा

Rana Sanaullah Statement: ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य क्षमता को दिखाया तो पाकिस्तान में काफी भय फैलाया. ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल पाकिस्तानी रडार को भ्रमित करने में सक्षम रही.


India Pakistan Conflict: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के विशेष सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में माना है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जब ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल नूर खान एयरबेस पर लगी तो पाकिस्तानी सेना के पास केवल 30–45 सेकंड का समय था, यह तय करने के लिए कि मिसाइल परमाणु युद्धाभ्यास वाली तो नहीं थी. राणा ने कहा कि यह स्थिति बेहद ख़तरनाक थी. गलतफहमी से परमाणु एक्सचेंज का रास्ता खुल सकता था.

पाकिस्तान में मच गया हड़कंप

भारत ने जम्मू–कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें कई आतंक शिविरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर ब्राह्मोस सहित मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया. राणा ने स्वीकारा कि इसी हमले ने पाकिस्तान में “पैनिक मोड” पैदा कर दिया. जिससे परमाणु युद्ध की आशंका पैदा हुई.

परमाणु सीमाओं पर खतरनाक गड़बड़ी

राणा सनाउल्लाह ने स्पष्ट किया कि मैं यह नहीं कह रहा कि परमाणु वारहेड का इस्तेमाल ठीक था. लेकिन अंदेशा भी एक गंभीर मसला है, जिससे वैश्विक परमाणु संघर्ष शुरुआत हो सकता था. उन्होंने यह भी कहा कि इस स्तर की गलतफहमी की स्थिति किसी भी समय वैश्विक युद्ध को जन्म दे सकती थी.

ट्रंप की भूमिका

राणा ने दावा किया कि इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने Ceasefire में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि तीसरे पक्ष ने हस्तक्षेप नहीं किया—सच तो ये है कि DGMO लेवल पर ही संपर्क शुरू हुआ था.

भारतीय निशाना: एयरबेस और आतंक शिविर

इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के नूर खान, सरगोधा, भोलारी, जैकबाबाद, सुक्क़ुर और रहीम यार खान जैसे एयरबेस पर हैंगर, रनवे और रडार साइट्स को क्षतिग्रस्त किया गया. राणा ने दावा किया कि 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान ने ड्रोन व मिसाइलों से हमला किया, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया और चार दिनों में संघर्ष विराम हुआ.

Read More
Next Story