दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा! 179 यात्रियों की मौत, केवल 2 ही बचे जिंदा
South Korea: विमान रनवे से उतर गया और एक बाड़ से टकरा गया. अब तक दुर्घटना में 94 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है.
South korean plane crash: दक्षिणी कोरिया (South korea) के मुआन शहर के हवाई अड्डे पर रविवार को उतरते समय विमान में आग लग जाने से कम से कम 179 यात्रियों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में 181 लोग सवार थे और केवल 2 लोग ही जिंदा बच पाए हैं. यह बोइंग 737-800 विमान जेजू एयरलाइंस (Jeju Air) का था और बैंकॉक से लौट रहा था. हालांकि, अभी सभी मृतकों के शवों को नहीं निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के चलते विमान रनवे में फिसलकर एयरपोर्ट के दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान रनवे से उतर गया और एक बाड़ से टकरा गया. अधिकारियों का कहना है कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. हमने अब तक दुर्घटना में 29 लोगों की मौत की पुष्टि की है. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण यह संख्या बढ़ सकती है.
बता दें कि यह घटना पिछले सप्ताह कजाकिस्तान के अक्तौ के पास अजरबैजान एयरलाइन के विमान दुर्घटना के तुरंत बाद हुई है. उस विमान हादसे में 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी और अन्य सभी घायल हो गए थे. अजरबैजान की राजधानी बाकू से अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 रूस के दक्षिणी चेचन्या क्षेत्र में ग्रोज़्नी के लिए अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़ी और कजाकिस्तान के अक्तौ से लगभग 3 किमी (1.8 मील) दूर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
#WATCH | Visuals from South Korea's Muan International Airport where at least 62 people were killed when an airliner veered off the runway and erupted into a fireball as it slammed into a wall at the airport, reports Reuters citing South Korea's national fire agency(Video… pic.twitter.com/nc4qFfJ6BI
— ANI (@ANI) December 29, 2024
बता दें कि यह घटना पिछले सप्ताह कजाकिस्तान के अक्तौ के पास अजरबैजान एयरलाइन के विमान दुर्घटना के तुरंत बाद हुई है. उस विमान हादसे में 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी और अन्य सभी घायल हो गए थे. अजरबैजान की राजधानी बाकू से अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 रूस के दक्षिणी चेचन्या क्षेत्र में ग्रोज़्नी के लिए अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़ी और कजाकिस्तान के अक्तौ से लगभग 3 किमी (1.8 मील) दूर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.