
ट्रंप के फैसले से बिलबिलाए कनाडाई पीएम ट्रूडो, टैरिफ के जवाब में किया ये ऐलान
Justin Trudeau ने कहा है कि कनाडा अमेरिका से आयातित 155 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएगा.
Canada impose tariffs on America: दुनिया अब एक नये जंग की कगार पर खड़ी दिख रही है और वह 'टैरिफ' है. अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नये टैरिफ लगाने की घोषणा की है. जिस पर पलटवार करते हुए कनाडा ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने की बात कही है. वहीं, मैक्सिको ने भी अमेरिका के इस कदम की कड़ी आलोचना की है.
कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार है. ऐसे में अब कनाडा अमेरिका से आयातित 155 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएगा. ट्रूडो ने यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के जवाब में उठाया है. उन्होंने कनाडा के नागरिकों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने और देश में ही छुट्टियां मनाने की अपील की.
ट्रंप का टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा, मैक्सिको और चीन सहित अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की. उन्होंने अवैध इमिग्रेशन और नशीली दवाओं की तस्करी को एक "बड़ा खतरा" बताते हुए आपातकालीन आर्थिक शक्तियों का इस्तेमाल कर इन टैरिफ को लागू किया है.
राष्ट्रीय आपातकाल का हवाला
डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियां अधिनियम (IEEPA) का उपयोग करके इन टैरिफ को लागू किया. उन्होंने अवैध इमिग्रेशन और घातक ड्रग्स विशेष रूप से फेंटानाइल से उत्पन्न "असाधारण खतरे" को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि इन तीनों देशों को जवाबदेह बनाने और इन मुद्दों को हल करने के लिए मजबूर करने का लक्ष्य है.
अमेरिका और मैक्सिको के बीच तनाव
अमेरिकी सरकार ने मैक्सिको पर ड्रग कार्टेल के साथ सहनीय गठबंधन करने का आरोप लगाया. जिससे दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव और बढ़ गया है.
वैश्विक आपूर्ति प्रभाव
ये नए टैरिफ ऊर्जा से लेकर खाद्य उद्योग तक वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित कर सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले को उनके लंबे समय से टैरिफ के समर्थन से जोड़ा जा रहा है. जिसे वे अमेरिकी हितों को सुरक्षित रखने का मजबूत हथियार मानते हैं.
यूरोपीय संघ पर भी टैरिफ का संकेत
इस सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना का संकेत दिया है. उन्होंने सेमीकंडक्टर, तेल और अन्य उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की प्रतिबद्धता जताई है.