पुतिन के स्वागत से पहले सुरक्षा टॉप गियर में, दिल्ली में हाई अलर्ट
x

पुतिन के स्वागत से पहले सुरक्षा टॉप गियर में, दिल्ली में हाई अलर्ट

AI मॉनिटरिंग, ड्रोन, जैमर्स और स्नाइपर्स के साथ NSG–रूसी कमांडो की संयुक्त तैनाती; होटल से लेकर राजघाट तक सभी जगह सुरक्षा कड़ी। पुतिन की लिमोसिन भी भारत पहुंची।


Russian President Putin's India Visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। रूसी प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस के चुनिंदा कमांडो, भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), उन्नत तकनीक, AI निगरानी, ड्रोन और स्नाइपर्स मिलकर सुरक्षा का ऐसा घेरा बनाएंगे जिसमें किसी भी चूक की गुंजाइश नहीं होगी। इतना ही नहीं पुतिन के लिए तैयार की गयी उनकी आर्मर्ड लग्ज़री लिमोज़ीन Aurus Senat भी भारत लायी गयी है, पुतिन उसी की सवारी करेंगे। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को पांच लेयर वाली स्पेशल सिक्योरिटी रिंग के रूप में तैयार किया गया है, जो पुतिन के भारत पहुंचते ही सक्रिय हो जाएगा।


एक्शन-पैक्ड शेड्यूल, सुरक्षा एजेंसियों की चौकन्नी नजर

राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इंडिया-रूस एनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। वह गुरूवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के साथ डिनर, अगले दिन राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, हैदराबाद हाउस में शिखर वार्ता और भारत मंडपम में आयोजन, पूरे दौरे का कार्यक्रम बेहद व्यस्त और हाई-प्रोफाइल है।

भारत पहुँच चुके हैं रूस के विशेष सुरक्षा अधिकारी
रूस के राष्ट्रपति पुतिन से पहले रूस के करीब 50 से ज्यादा स्पेशल सिक्योरिटी अधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं। ये अधिकारी दिल्ली पुलिस और NSG के साथ मिलकर राष्ट्रपति के काफिले के हर संभावित रूट की सघन जांच कर रहे हैं। इतना ही नहीं कौन सी सिक्यूरिटी कहाँ तैनात रहेगी, ये सब भी रूस के विशेष सुरक्षा अधिकारी भारतीय एजेंसियों के साथ बैठ कर तय कर रहे हैं।


AI, ड्रोन और स्नाइपर्स टेक्नोलॉजी के साथ तैनात चील-सी नजर

राष्ट्रपति के काफिले की हर मूवमेंट पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें

हाई-एंड ड्रोन

AI मॉनिटरिंग सिस्टम

फेस रिकॉग्निशन कैमरे

हाई-पावर जामर्स

मल्टीपल स्नाइपर टीमें

लगातार डेटा फीड करती रहेंगी। सुरक्षा बलों को रियल-टाइम अपडेट मिलता रहेगा ताकि किसी भी खतरे पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

कौन संभालेगा कौन-सी सुरक्षा लेयर?

बाहरी सुरक्षा रिंग – NSG और दिल्ली पुलिस

भीतरी सुरक्षा रिंग – रूस की प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी

PM मोदी के साथ मौजूदगी के दौरान – भारत की SPG भी निकटतम रिंग का हिस्सा बनेगी

राष्ट्रपति के ठहरने वाले होटल और उनके संभावित अचानक बदलने वाले रूट तक की पहले से सुरक्षा जांच की जा चुकी है।

‘फोर्ट्रेस-ऑन-व्हील्स’ - Aurus Senat भी दिल्ली पहुँची

पुतिन की हाई-प्रोफाइल सुरक्षा का एक अहम हिस्सा है उनकी आर्मर्ड लग्ज़री लिमोज़ीन Aurus Senat। इसे खासतौर पर इस दौरे के लिए मॉस्को से उड़ाकर दिल्ली लाया गया है। ‘कुर्टेज़’ प्रोजेक्ट के तहत विकसित यह कार 2018 से पुतिन की आधिकारिक स्टेट कार है और दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में गिनी जाती है।
दिलचस्प बात यह है कि इस साल चीन में हुए SCO सम्मेलन के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को भी इसी कार में सवारी करवाई थी।


Read More
Next Story