
भारत-पाक पर अमेरिका की नजर, हर दिन की जाती है निगरानी- US विदेश मंत्री
India's diplomacy: विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका की नजर भारत-पाक समेत दुनिया के तनावग्रस्त क्षेत्रों पर रहती है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप खुद को शांति का समर्थक बताते हैं, लेकिन भारत ने उनकी मध्यस्थता के दावों को नकारा है.
Trump peace policy: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अमेरिका दुनिया भर में हो रहे तनावपूर्ण हालातों पर हर दिन नजर रखता है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका की नजर सिर्फ यूक्रेन-रूस युद्ध ही नहीं, बल्कि कंबोडिया-थाईलैंड और भारत-पाकिस्तान जैसे क्षेत्रों पर भी रहती है, जहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं.
यह बयान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात के बाद दिया. बातचीत में उन्होंने कहा कि रूस अब तक संघर्षविराम के लिए तैयार नहीं है और जब तक दुश्मनी बनी रहेगी, तब तक बातचीत मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा युद्ध रोकने की कोशिश करता है. लेकिन युद्धविराम को बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है. ये युद्धविराम कभी भी टूट सकते हैं, खासकर जब युद्ध लम्बे समय से चल रहा हो, जैसे यूक्रेन में.
ट्रंप शांति बहाली के समर्थक
रुबियो ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति को टालने में भूमिका निभाई. रुबियो ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा राष्ट्रपति है, जिसने शांति को अपनी प्राथमिकता बनाया है. हमनें ट्रंप की पहल को कंबोडिया, थाईलैंड, भारत-पाकिस्तान, रवांडा और डीआर कांगो जैसे देशों में देखा है.
हालांकि, भारत सरकार ने हमेशा ट्रंप या किसी भी विदेशी नेता के इस तरह के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज किया है. भारत का स्पष्ट रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती. विशेष रूप से जब ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा था, उस दौरान ट्रंप ने कहा था कि उनके हस्तक्षेप से युद्धविराम हुआ. लेकिन भारत सरकार ने साफ कहा कि उसके सैन्य निर्णय पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं और कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होता.