
धरती की ओर रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
भारत के शुभांशु शुक्ला, जो इस क्रू का हिस्सा हैं, राकेश शर्मा के 1984 के अंतरिक्ष मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने हैं।
18 दिनों के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) प्रवास के बाद, Axiom-4 मिशन के तहत भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन सदस्य सोमवार, 14 जुलाई को पृथ्वी की ओर लौट रहे हैं।
शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा (1984) के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।
Axiom-4 की टीम में शामिल हैं, शुभांशु शुक्ला (पायलट), पेगी व्हिटसन (कमांडर), स्लावोश उज़नान्स्की-विश्निवेस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी)।
चारों अंतरिक्ष यात्री अब ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में बैठ चुके हैं और अब सबकी निगाहें उसके ISS से अलगाव (undocking) पर टिकी हैं।
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का ISS से अलगाव
Axiom Space ने बयान में कहा, “ISS से अलगाव सुबह 6:05 CT (यानी भारत में शाम 4:35 IST) से पहले नहीं होगा।”
वापसी की कुल यात्रा 22.5 घंटे की होगी। पानी में लैंडिंग (स्प्लैशडाउन) कैलिफ़ोर्निया तट के पास होगी। समय होगा लगभग सुबह 4:31 CT (भारत में मंगलवार सुबह 3:01 IST)
15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला 7 दिन की पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरेंगे।