
इस्लामाबाद में भीषण धमाका, न्यायिक परिसर के बाहर 12 की मौत
इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर के बाहर कार में हुए आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हुए। राजधानी में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सोमवार दोपहर एक भीषण विस्फोट से दहल उठी। दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर यह धमाका सेक्टर G-11 स्थित न्यायिक परिसर (Judicial Complex) के बाहर हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया कि एक कार में गैस सिलिंडर फटने से यह विस्फोट हुआ, लेकिन कुछ ही देर बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की कि यह आत्मघाती हमला था।
घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, धमाके की आवाज़ छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे राजधानी में दहशत फैल गई।
न्यायिक परिसर के बाहर धमाका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमाका न्यायिक परिसर के मुख्य गेट के पास पार्क की गई एक कार में हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि कई वाहनों के शीशे टूट गए और सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए।‘डॉन’ अख़बार के मुताबिक, विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया। फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।
घायलों का इलाज और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने अभी तक मृतकों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील किया
घटना के बाद पूरे G-11 सेक्टर और उसके आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल से नमूने एकत्र कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके में किस प्रकार का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका कार में रखे गैस सिलिंडर के फटने से हुआ या आत्मघाती हमलावर द्वारा अंजाम दिया गया। पाकिस्तान सरकार ने अब तक इसे आतंकी हमला घोषित नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियाँ दोनों संभावनाओं पर जांच कर रही हैं।
राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद इस्लामाबाद के सभी कोर्ट परिसरों, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी निगरानी और वाहनों की जांच के आदेश दिए हैं।यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान की राजधानी में पहले से ही सुरक्षा अलर्ट जारी था। पिछले कुछ महीनों में देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में आतंकवादी गतिविधियाँ बढ़ी हैं, जिससे राजधानी में भी सतर्कता बरती जा रही थी।
दहशत और गहरी होती चिंता
धमाके के बाद पूरे इस्लामाबाद में भय और असुरक्षा का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “धमाके के बाद आसमान धुएं से भर गया था और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी। सरकार ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और सभी खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है।यह आत्मघाती हमला पाकिस्तान की राजधानी में बढ़ते अस्थिर माहौल का संकेत माना जा रहा है, जहाँ हाल के महीनों में न्यायिक संस्थानों और सुरक्षा ठिकानों पर खतरे के इनपुट लगातार मिल रहे थे।

