
स्विट्जरलैंड में नए साल पर बड़ा हादसा, बार में धमाके से अफरा-तफरी
नए साल के जश्न के दौरान स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना में एक बार में जोरदार धमाका हुआ। आग लगने से कई लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं।
Switzerland Blast News: नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। देश के मशहूर पर्यटन स्थल क्रांस मोंटाना शहर में देर रात एक बार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है। यह धमाका एक ही बार में हुआ, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्विस पुलिस के अनुसार यह विस्फोट क्रांस मोंटाना के एक लोकप्रिय बार में हुआ, जहां नए साल के मौके पर पार्टी चल रही थी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। धमाके के तुरंत बाद बार में आग लग गई, जिससे कई लोग अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि धमाका गुरुवार तड़के करीब 1:30 बजे ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नाम के बार में हुआ। यह बार पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और नए साल के जश्न के कारण यहां भारी भीड़ जुटी हुई थी। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने बताया कि धमाके की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा, “धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।” हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर पुलिस ने अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
स्विस मीडिया में सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद जिस इमारत में बार स्थित था, वह आग की लपटों में घिर गई। आग लगते ही वहां चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है, जबकि पुलिस पूरे इलाके को सील कर जांच में लगी है।फिलहाल स्विस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक जानकारी का इंतजार करने की अपील की है।

