
माली में तीन भारतीयों का अपहरण, अल-कायदा से जुड़ा संगठन बना सिरदर्द
माली के कायेस में आतंकी हमले के दौरान तीन भारतीय अगवा कर लिए गए। भारत सरकार ने माली से उनकी सुरक्षित और शीघ्र रिहाई की अपील की है।
Mali Indians Abduction News: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में मंगलवार 1 जुलाई को हुए एक आतंकी हमले के दौरान तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया। यह हमला माली के कायेस शहर स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुआ जहां कुछ सशस्त्र आतंकियों ने हमला कर भारतीयों को अगवा कर लिया।भारत सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए माली सरकार से तीनों भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई की अपील की है।
अल-कायदा से जुड़े संगठन ने ली ज़िम्मेदारी
विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस हमले की ज़िम्मेदारी अल-कायदा से संबद्ध संगठन 'जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन' (JNIM) ने ली है। यह संगठन पहले भी माली और आसपास के क्षेत्रों में आतंकी घटनाओं में सक्रिय रहा है।बयान के अनुसार, भारतीय दूतावास माली की राजधानी बमाको में स्थित है और वह स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों तथा फैक्ट्री प्रबंधन के साथ निरंतर संपर्क में है। साथ ही, अगवा भारतीयों के परिवारों को हर जानकारी समय पर दी जा रही है।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया और पहल
भारत सरकार ने इस घटना को हिंसा का घोर निंदनीय कृत्य बताते हुए माली सरकार से अपील की है कि वह सभी आवश्यक कदम उठाकर भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि हम अपहृत भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।
भारतीयों के लिए सतर्क रहने की सलाह
सरकार ने माली में रह रहे अन्य भारतीयों को भी सावधानी बरतने, सतर्क रहने और स्थानीय भारतीय दूतावास से नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।